देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में बुजुर्ग माता-पिता पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। बहू-बेटों के जुल्म से परेशान बुजुर्ग कलेक्टर ऑफिस और जनसुनवाई में न्याय की गुहार लगा रहे हैं। हर हफ्ते 15-20 बुजुर्ग शिकायत प्रकोष्ठ में पहुंच रहे हैं।
जनसुनवाई के दौरान डीएम सविन बंसल के पास आई एक बुजुर्ग महिला ने अपने बेटों द्वारा मारपीट और घर में स्थान न देने की शिकायत की। डीएम ने तत्काल पुलिस और उप जिलाधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह, एक अन्य मामले में बुजुर्ग महिला ने कहा कि बहू-बेटों ने उन्हें घर से निकाल दिया और खाने तक के लिए तरसा रहे हैं।
बुजुर्गों के लिए ‘भरण पोषण अधिनियम’ बना सहारा
वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने 2007 में ‘भरण पोषण और कल्याण अधिनियम’ पारित किया। इसके तहत बुजुर्ग एसडीएम कोर्ट में शिकायत कर सकते हैं। कानून के अनुसार, बच्चों द्वारा सेवा न करने पर संपत्ति भी वापस ली जा सकती है।
Also Read
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- फिट उत्तराखंड अभियान : सीएम धामी ने दिए 15 दिनों के भीतर एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश
- ‘मियांवाला’ शब्द का नहीं है मुस्लिमों से लेना देना!, जानिए क्या है मियांवाला की कहानी ?
- Uttarakhand : IPS दलीप सिंह कुंवर बने उत्तराखंड के नए सूचना आयुक्त, धामी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी – Khabar Uttarakhand
सीनियर सिटिजन एसोसिएशन का कहना
एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल जोशी ने बताया कि बुजुर्गों पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन लोकलाज के कारण कई बुजुर्ग आवाज नहीं उठाते। संगठन ऐसे मामलों में मदद कर रहा है।
सरकार की जिम्मेदारी
राज्य सरकार हर जिले में ओल्ड ऐज होम बनाने की जिम्मेदार है। सरकारी अस्पतालों में बुजुर्गों के लिए विशेष बेड आरक्षित किए गए हैं।
बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए सुझाव
- कर्मचारी नियुक्ति से पहले पुलिस वेरीफिकेशन कराएं।
- सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।
- पड़ोसियों और चौकीदार को अपने आवागमन की जानकारी दें।