देवभूमि शर्मसार: बुजुर्गों पर बढ़ते अत्याचार, माता-पिता पर बढ़ रहे बहू-बेटों के जुल्म, प्रशासन हरकत में

uttarakhand bujurg

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में बुजुर्ग माता-पिता पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। बहू-बेटों के जुल्म से परेशान बुजुर्ग कलेक्टर ऑफिस और जनसुनवाई में न्याय की गुहार लगा रहे हैं। हर हफ्ते 15-20 बुजुर्ग शिकायत प्रकोष्ठ में पहुंच रहे हैं।

जनसुनवाई के दौरान डीएम सविन बंसल के पास आई एक बुजुर्ग महिला ने अपने बेटों द्वारा मारपीट और घर में स्थान न देने की शिकायत की। डीएम ने तत्काल पुलिस और उप जिलाधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह, एक अन्य मामले में बुजुर्ग महिला ने कहा कि बहू-बेटों ने उन्हें घर से निकाल दिया और खाने तक के लिए तरसा रहे हैं।

Read More

बुजुर्गों के लिए ‘भरण पोषण अधिनियम’ बना सहारा

वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने 2007 में ‘भरण पोषण और कल्याण अधिनियम’ पारित किया। इसके तहत बुजुर्ग एसडीएम कोर्ट में शिकायत कर सकते हैं। कानून के अनुसार, बच्चों द्वारा सेवा न करने पर संपत्ति भी वापस ली जा सकती है।

सीनियर सिटिजन एसोसिएशन का कहना

एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल जोशी ने बताया कि बुजुर्गों पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन लोकलाज के कारण कई बुजुर्ग आवाज नहीं उठाते। संगठन ऐसे मामलों में मदद कर रहा है।

सरकार की जिम्मेदारी

राज्य सरकार हर जिले में ओल्ड ऐज होम बनाने की जिम्मेदार है। सरकारी अस्पतालों में बुजुर्गों के लिए विशेष बेड आरक्षित किए गए हैं।

बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए सुझाव

  1. कर्मचारी नियुक्ति से पहले पुलिस वेरीफिकेशन कराएं।
  2. सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।
  3. पड़ोसियों और चौकीदार को अपने आवागमन की जानकारी दें।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *