उधम सिंह नगर के दिनेशपुर क्षेत्र में पहुंची विजिलेंस की टीम ने विद्युत विभाग की टीम के साथ मिलकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. अचानक हुई इस छापेमारी की कार्रवाई से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
विद्युत व विजिलेंस टीम का छापा
उधम सिंह नगर के दिनेशपुर क्षेत्र में शुक्रवार को विद्युत विभाग के सहायक अभियंता अमित चंद्र आर्य और अवर अभियंता अरुण कुमार के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे। इस दौरान कई उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया.
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- उत्तराखंड भूमि घोटाला: दिल्ली-मुंबई समेत कई राज्यों के 134 बड़े नामों का पर्दाफाश, कुमाऊं में भूमि लूट के मामले बढ़े
- Uttarakhand में फिल्म स्टार Manoj Bajpayee की जमीन पर जांच की तलवार, नियमों को ताक पर रखकर हुई थी रजिस्ट्री!
- देहरादून नियो मेट्रो: सपना टूटने के कगार पर? जानें अब तक का अपडेट
दर्जनों घरों में बिजली चोरी पकड़ी
विजिलेंस की टीम ने 14 लोगों के खिलाफ कागजी कार्रवाई करते हुए थाने में तहरीर दी है. विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी प्रवेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया है कि किसी भी सूरत में बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आगे भी टीम का छापामारी अभियान जारी रहेगा. विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि वे बिजली चोरी से बचें. अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.