लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मुक्तिधाम के पास ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की दर्दनाक मौत हो गई. मामला तराई पूर्वी वन प्रभाग डिवीजन की गोला रेंज का है. घटना की सूचना मिलने के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
लालकुंआ में ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत
घटना सोमवार देर शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मुक्तिधाम के पास ट्रेन की चपेट में आकर नर हाथी की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रेन की जोरदार टक्कर से हाथी पटरी के पास बने एक घर में जा गिरा. इस दौरान हाथी ने दम तोड़ दिया.
वन विभाग के मचा हड़कंप
वन विभाग के कर्मचारियों ने हाथी के शव को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा है. बताया जा रहा है उक्त स्थान पर ट्रेन की चपेट में आने से पूर्व में कई हाथियों की मौत हो चुकी है.
Also Read
- निजी कॉलेज के छात्र ने खुद को मारी गोली, मची अफरा-तफरी
- हाथ से उखड़ रहा डामर : घटिया सड़क पर फूटा पूर्व विधायक कुंजवाल का गुस्सा, दी आंदोलन की चेतावनी
- सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक की NO ENTRY, भेदभाव के लगाए आरोप
- पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष : पूर्व प्रधान ने किया मौजूदा प्रधान के घर पर हमला, कई लोग घायल
- पंचायती चुनाव पर लग सकता है ब्रेक, चारधाम यात्रा बनी चुनौती