मोटापे से छुटकारा! भारत में लॉन्च हुई Eli Lilly Weight Loss Drug, कीमत जान लगेगा झटका

Eli Lilly Weight Loss Drug फाइनली भारत में लान्च हो गया है। अमेरिका की मशहूर फार्मा कंपनी Eli Lilly ने डायबिटीज और मोटापे से जूझ रहे लोगों के लिए Mounjaro (tirzepatide) नाम की ब्लॉकबस्टर दवा भारत में लॉन्च(Eli Lilly Weight Loss Drug) कर दी है। ये पहली ऐसी दवा है जो टाइप 2 डायबिटीज और मोटापे दोनों के लिए बनाई गई है।

साल 2023 की बात करें तो भारत में करीब 10 करोड़ लोग मोटापे से प्रभावित थे। मोटापा(obesity) सिर्फ एक समस्या नहीं है। बल्कि ये 200 से ज्यादा बीमारियों की जड़ बन सकता है। जिनमें दिल की बीमारियां, ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक और कैंसर जैसी गंभीर समस्याएं शामिल हैं।

Read More

मोटापे के अलावा भारत में लोग डायबिटीज की समस्या से भी परेशान है। भारत में करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं। ऐसे में इन लोगों के लिए खुशखबरी है।

eli lilly weight loss drug india में मिली मंजूरी

बता दें कि ये दवा सिंगल-डोज शीशी के रूप में मिलेगी। बता दें कि इसे सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) से मंजूरी भी मिल चुकी है। भारत में करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं। ऐसे में इस दवा की लॉन्चिंग को एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

Mounjaro की कीमत कितनी होगी? eli lilly weight loss drug cost

Mounjaro की कीमत की बात करें तो-

  • 2.5 mg की एक शीशी – ₹3,500(eli lilly weight loss drug cost)
  • 5 mg की एक शीशी – ₹4,375

इस दवा को सप्ताह में एक बार लेना होता है। जिसका मतलब है कि महीने भर में इसका खर्च ₹14,000 से ₹17,500 तक आ सकता है। हालांकि डोज कितनी लेनी है ये डॉक्टर की सलाह पर निर्भर करेगा। अमेरिका में यही दवा $1,000–$1,200 यानी करीब ₹86,000 से ₹1 लाख प्रति महीना में मिलती है। इस हिसाब से भारत में ये काफी सस्ती होगी।

भारत में सस्ती क्यों है Mounjaro?

Eli Lilly का कहना है कि उसने भारत में इस दवा की कीमत इसलिए कम रखी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें। GLP-1 क्लास की दवाओं की मांग दुनियाभर में बढ़ रही है। क्योंकि ये ना सिर्फ ब्लड शुगर कंट्रोल करती हैं। बल्कि वजन घटाने में भी मददगार होती हैं। भारत में डायबिटीज और मोटापे से प्रभावित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिससे इस दवा की जरूरत और भी ज्यादा हो गई है।

क्या भारत में और भी सस्ती दवाएं आएंगी?

Mounjaro जैसी दवाओं के मार्केट में आने के बाद अब भारतीय फार्मा कंपनियां भी इस सेक्टर में उतरने की तैयारी कर रही हैं।
Semaglutide नाम की एक और दवा का पेटेंट मार्च 2026 में खत्म होने वाला है। इसके बाद Mankind Pharma, Alkem Labs और Dr. Reddy’s Laboratories जैसी कंपनियां इसका सस्ता वर्जन (जेनेरिक वर्जन) लॉन्च कर सकती हैं।
इससे डायबिटीज और मोटापे के इलाज का खर्च और कम होने की उम्मीद है।

मोटापा और डायबिटीज का बढ़ता खतरा

भारत में 2023 तक करीब 10 करोड़ लोग मोटापे से प्रभावित थे। मोटापा सिर्फ एक समस्या नहीं है। बल्कि ये 200 से ज्यादा बीमारियों की जड़ बन सकता है। जिनमें दिल की बीमारियां, ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक और कैंसर जैसी गंभीर समस्याएं शामिल हैं।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *