आईपीएल 2025(IPL 2025) में एक दिलचस्प वाकया सामने आया। जब गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (rr बनाम kkr) के मुकाबले के दौरान एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में जा पहुंचा। ये घटना तब हुई जब केकेआर की पारी के दौरान रियान पराग(Riyan Parag) गेंदबाजी कर रहे थे।
IPL 2025 में फैन ने Riyan Parag के पैर छूकर दिखाया सम्मान
हैरान करने वाली बात ये थी कि मैदान में घुसने के बाद उस फैन ने कोई हंगामा नहीं किया। बल्कि सीधे रियान पराग के पास पहुंचकर उनके पैर छू लिए और उन्हें गले भी लगाया। हालांकि तुरंत ही सुरक्षाकर्मियों ने एक्शन लेते हुए उस फैन को मैदान से बाहर निकाल दिया।
Riyan Parag का घरेलू मैदान है गुवाहाटी
रियान पराग के लिए ये मुकाबला खास था क्योंकि गुवाहाटी उनका घरेलू मैदान है। वो असम से हैं और घरेलू क्रिकेट भी वहीं खेलते हैं। आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैचों में उन्हें राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी सौंपी गई थी। क्योंकि नियमित कप्तान संजू सैमसन पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उन्हें विकेटकीपिंग की मंजूरी नहीं मिली है।
Also Read
- क्या CSK पर बोझ बन गए हैं MS Dhoni ? 8-9 नंबर पर करते हैं बैटिंग, चेन्नई के कोच ने कह दी ये बात
- लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका ने Rishabh Pant को लगाया गले, वायरल हुआ वीडियो
- SRH की राजस्थान रॉयल्स से जीत तो CSK ने MI को दी करारी शिकस्त, जानें IPL 2025 Points Table Update
- हैदराबाद में 300 रनों का आकंड़ा होगा पार या विकेटों की लगेगी झड़ी? जानें पिच रिपोर्ट
- एमएस धोनी ने पत्नी साक्षी के लिए गाया रोमांटिक गाना, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखिए
सोशल मीडिया पर रियान पराग हुए ट्रोल
इस घटना के बाद रियान पराग सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए। लेकिन ज्यादातर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने तो ये तक दावा कर दिया कि यह सब स्क्रिप्टेड था। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “डॉ नीमो यादव 2.0″, रियान पराग ने इस लड़के को 10,000 रुपए देकर बुलाया था कि वो आकर उनके पैर छुए।”
वहीं, “सागर” नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “एक फैन ने स्टेडियम में घुसने के लिए बैन होने और जेल जाने का खतरा उठाया, सिर्फ रियान पराग के प्रति सम्मान दिखाने के लिए।”
आईपीएल 2025 में दूसरी बार फैन ने तोड़ा सुरक्षा घेरा
बता दें कि ये आईपीएल 2025 में दूसरी बार हुआ है जब किसी फैन ने सुरक्षा तोड़कर मैदान में एंट्री ली। इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के दौरान एक फैन विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान में घुस आया था। उस फैन को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसे इस पूरे आईपीएल सीजन के लिए बैन भी कर दिया गया था।
अब देखना होगा कि रियान पराग के फैन के खिलाफ भी कोई कार्रवाई होती है या नहीं। लेकिन इतना तय है कि ये घटना आईपीएल 2025 के यादगार और अजीबो-गरीब पलों में शुमार हो गई है।