बैरिकेड तोड़ तहसील पहुंचे किसान, जॉइन्ट मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने आज रूड़की तहसील पहुंच कर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने छह अगस्त को जिन कार्यकर्याओं के ऊपर मुकदमे दर्ज किए गए हैं वो झूठे हैं। उन सभी मुकदमों को वापस लिया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो किसानों का धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।

किसानों ने जॉइन्ट मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Read More

आज रूड़की में भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने जॉइन्ट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। आपको बता दें कि आज पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को एआरटीओ कार्यलय पर धरना प्रदर्शन करना था। लेकिन आरटीओ कार्यलय सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया गया। जिसके बाद किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जॉइन्ट मजिस्ट्रेट को तहसील पहुंच कर ज्ञापन दिया।

haridwar
किसानों का प्रदर्शन

बैरिकेड तोड़ तहसील पहुंचे किसान

बता दें कि पुलिस ने बैरिकेड लगा कर तहसील पहुंचने वाले किसानों को एसडीएम चौक पर रोकना चाहा। लेकिन किसानों ने बैरिकेड तोड़ दी। किसान बैरिकेड को तोड़ कर तहसील पहुंचे और जॉइन्ट मजिस्ट्रेट कार्यलय के बाहर धरना दे दिया। जिसके बाद जॉइन्ट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने किसानों से ज्ञापन लिया।

haridwar
रूड़की प्रदर्शन

किसान नेताओं का कहना है कि 6 अगस्त को धरना प्रदर्शन के बाद उनके कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया था। जिसको लेकर आज ये ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने कहा जब तक सरकार उनके मुकदमे वापस लेकर एआरटीओ को निलंबित कर उनकी संपत्ति की जांच नहीं करती तब तक किसानों का धरना चलता रहेगा।

 

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *