जंगल में चारा पत्ती को लेकर आमने सामने आई महिलाएं, जमकर चली लाठियां, कई घायल, देखें वीडियो

पौड़ी के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के थलीसैंण थाना क्षेत्र में जंगल में चारा काटने को लेकर दो गांवों के ग्रामीणों के बीच विवाद को गया. देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक पहुंच गया. जिसमें कई महिलाएं और पुरुष घायल हो गई.

जंगल में चारा पत्ती को लेकर आमने सामने आई महिलाएं

घटना मंगलवार शाम की है. जानकारी के अनुसार ग्राम सभा ज़ल्लु और कफरौली के ग्रामीणों के बीच वन क्षेत्र में चारा काटने को लेकर विवाद हो गया. दोनों ही गांव के महिलाएं इस भूमि पर हक-हकूकधारी हैं. हालांकि इस भूमि को लेकर कई बार पहले भी वन विभाग और ग्रामीणों के बीच बैठक हो चुकी हैं. मंगलवार को भी भूमि पर चारा काटने को लेकर विवाद हुआ था.

Read More

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

महिलाओं के विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें इस झगडे में गांव की कई महिलाएं घायल हुई है. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले को लेकर एक पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर भी दी गई है.

थाने पहुंचा मामला

मामले को लेकर सीओ सदन त्रिवेंद्र सिंह राणा का कहना है कि एक पक्ष ने शिकायत दर्ज कराई है. जबकि दूसरा पक्ष अभी तक सामने नहीं आया है. वन विभाग ने इस पूरे मामले में स्पष्ट कर दिया है कि यह क्षेत्र उनके अंतर्गत आता है. यहां किसी को भी चारा काटने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *