उपजिला अधिकारी डोईवाला की अध्यक्षता में गुरुवार को संयुक्त निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में नगर निगम के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डॉ. आरके चतुर्वेदी भी शामिल हुए थे.
सेंट्रियो मॉल में लगाया एक लाख का जुर्माना
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कालिका मंदिर के पास हाथी बढ़कला पर स्थित स्ट्रांग वॉटर ड्रेन में दूषित जल का प्रवाह हो रहा है. वहीं, सेंट्रियो मॉल में एसटीपी प्लांट चालू था, लेकिन यहां भी दूषित पानी ड्रेन में मिल रहा था. इसके समाधान के लिए बक्शी प्लाजा और सेंट्रियो मॉल पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- नए साल में जाम से राहत: देहरादून में बन रही नई पार्किंग, 285 वाहनों के लिए जगह
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- ओएनजीसी से सेवानिवृत्त इंजीनियर की बेरहमी से हत्या, पेट पर कई वार कर चाकू से की हत्या
- मुख्यमंत्री धामी का बड़ा फैसला: निर्धन परिवारों के शव को एंबुलेंस से घर पहुंचाने की होगी व्यवस्था
नगर निगम करेगा स्ट्रॉम वाटर ड्रेन की सफाई
इसके साथ ही निर्णय लिया गया की स्ट्रॉम वाटर ड्रेन जो पीडब्ल्यूडी के द्वारा निर्माण की गई है का स्लैब हटवा कर नगर निगम के द्वारा तली झाड़ सफाई की जाएगी. इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित स्ट्रॉम वाटर ड्रेन की सफाई नगर निगम द्वारा करने का फैसला लिया गया है.