देहरादून से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पटाखों के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।
देहरादून में पटाखों के गोदाम में लगी आग
देहरादून के कोतवाली पटेल नगर के ट्रांसपोर्ट इलाके में एक गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पटाखों के गोदाम में आग लगी है। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आग पर मुश्किल से काबू पाया।
Also Read
- नवरात्रि में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती, 147 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने का कारण
आग लगने के कारणों के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी पता नहीं चल पाया है। लेकिन शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। पटाखों के गोदाम में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है।