देहरादून से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पटाखों के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।
देहरादून में पटाखों के गोदाम में लगी आग
देहरादून के कोतवाली पटेल नगर के ट्रांसपोर्ट इलाके में एक गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पटाखों के गोदाम में आग लगी है। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आग पर मुश्किल से काबू पाया।
Also Read
- उत्तराखंड ने जीएसटी संग्रहण में की शानदार 12.19% वृद्धि, देश में 13वां स्थान हासिल
- देहरादून ओएनजीसी चौक हादसा: आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी जल्द, घायल सिद्धेश की हालत में सुधार
- मसूरी का कंपनी गार्डन अब अटल उद्यान, 182 साल बाद बदला अंग्रेजों का नाम
- देहरादून पुलिस का बड़ा अभियान: शराब पीकर वाहन चलाने वाले 156 गिरफ्तार
- भू-कानून: 26 नवंबर से आमरण अनशन का ऐलान और मूल निवास को लेकर बड़ा आंदोलन, भू-कानून संशोधनों को रद्द करने की मांग
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने का कारण
आग लगने के कारणों के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ भी पता नहीं चल पाया है। लेकिन शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। पटाखों के गोदाम में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है।