श्रीनगर: उत्तराखंड में जल्द ही श्रीनगर के पास पहला नया शहर बसने जा रहा है। उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (UDA) की 19वीं बोर्ड बैठक में शुक्रवार को इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वर्ष 2024-25 का बजट भी पास किया गया। श्रीनगर के समीप बेलकेदार और बेलकंडी मार्ग पर प्रस्तावित इस टाउनशिप के विकास के साथ, राज्य के आवासीय बुनियादी ढांचे में बड़े बदलाव की उम्मीद है।
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने निर्देश दिए कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में भी इसी तरह नई टाउनशिप के लिए उपयुक्त भूमि की पहचान की जाए। बैठक में आवास मांग सर्वेक्षण का भी प्रस्ताव रखा गया, जिसके तहत आवासीय जरूरतों का विस्तृत आकलन किया जाएगा।
बैठक के दौरान, उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद की 14वीं बोर्ड बैठक भी आयोजित हुई, जिसमें फसाड नीति 2019 को लागू करने, स्वास्थ्य योजनाओं को लागू करने और मिनी टाउनशिप प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। आवास सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने सभी उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और बैठक का संचालन संयुक्त मुख्य प्रशासक पीसी दुम्का द्वारा किया गया।
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड की तस्वीर बदल देंगे चार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट: वेडिंग डेस्टिनेशन, नालेज सिटी, दो नए शहर, और गंगा-शारदा कॉरिडोर से 2026 तक राज्य में विकास की नई शुरुआत
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती