श्रीनगर: उत्तराखंड में जल्द ही श्रीनगर के पास पहला नया शहर बसने जा रहा है। उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (UDA) की 19वीं बोर्ड बैठक में शुक्रवार को इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वर्ष 2024-25 का बजट भी पास किया गया। श्रीनगर के समीप बेलकेदार और बेलकंडी मार्ग पर प्रस्तावित इस टाउनशिप के विकास के साथ, राज्य के आवासीय बुनियादी ढांचे में बड़े बदलाव की उम्मीद है।
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने निर्देश दिए कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में भी इसी तरह नई टाउनशिप के लिए उपयुक्त भूमि की पहचान की जाए। बैठक में आवास मांग सर्वेक्षण का भी प्रस्ताव रखा गया, जिसके तहत आवासीय जरूरतों का विस्तृत आकलन किया जाएगा।
बैठक के दौरान, उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद की 14वीं बोर्ड बैठक भी आयोजित हुई, जिसमें फसाड नीति 2019 को लागू करने, स्वास्थ्य योजनाओं को लागू करने और मिनी टाउनशिप प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। आवास सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने सभी उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और बैठक का संचालन संयुक्त मुख्य प्रशासक पीसी दुम्का द्वारा किया गया।
Also Read
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- फिट उत्तराखंड अभियान : सीएम धामी ने दिए 15 दिनों के भीतर एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश
- ‘मियांवाला’ शब्द का नहीं है मुस्लिमों से लेना देना!, जानिए क्या है मियांवाला की कहानी ?
- Uttarakhand : IPS दलीप सिंह कुंवर बने उत्तराखंड के नए सूचना आयुक्त, धामी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी – Khabar Uttarakhand