श्रीनगर के पास बनेगा उत्तराखंड का पहला नया शहर, बोर्ड बैठक में मंजूरी

श्रीनगर: उत्तराखंड में जल्द ही श्रीनगर के पास पहला नया शहर बसने जा रहा है। उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (UDA) की 19वीं बोर्ड बैठक में शुक्रवार को इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वर्ष 2024-25 का बजट भी पास किया गया। श्रीनगर के समीप बेलकेदार और बेलकंडी मार्ग पर प्रस्तावित इस टाउनशिप के विकास के साथ, राज्य के आवासीय बुनियादी ढांचे में बड़े बदलाव की उम्मीद है।

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने निर्देश दिए कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में भी इसी तरह नई टाउनशिप के लिए उपयुक्त भूमि की पहचान की जाए। बैठक में आवास मांग सर्वेक्षण का भी प्रस्ताव रखा गया, जिसके तहत आवासीय जरूरतों का विस्तृत आकलन किया जाएगा।

Read More

बैठक के दौरान, उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद की 14वीं बोर्ड बैठक भी आयोजित हुई, जिसमें फसाड नीति 2019 को लागू करने, स्वास्थ्य योजनाओं को लागू करने और मिनी टाउनशिप प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। आवास सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने सभी उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और बैठक का संचालन संयुक्त मुख्य प्रशासक पीसी दुम्का द्वारा किया गया।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *