हरिद्वार के भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की. बता दें कंपनी द्वारा बनाये जा रहे देसी घी में मिलावट की शिकायत को लेकर टीम ने ये छापेमारी की है.
भगवानपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी
रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के अधिकारियों ने भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित भोले बाबा ऑरगेनिक प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी की. जब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम फैक्ट्री पहुंची तो वहां किसी तरह का कोई भी उत्पाद नहीं मिला. केवल खाली रैपर और डब्बे पाए गए.
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध मौत: फांसी के फंदे पर झूलता मिला शव, आखिरी कॉल पत्नी को
- नमामि गंगे परियोजना: 20 हजार करोड़ के दावों के बावजूद गंगा बनी रही ‘मैली’, हरिद्वार में दिखा सिर्फ भ्रष्टाचार का चेहरा
- शर्मसार: ऋषिकेश गंगा किनारे युवक-युवती का अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
भोले बाबा ऑरगेनिक प्राइवेट लिमिटेड को भेजा नोटिस
कंपनी के वर्करों ने बताया कि पिछले एक महीने से कंपनी में कोई उत्पादन नहीं हो रहा है. इस स्थिति को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने कंपनी को नोटिस जारी किया है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानन्द जोशी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कंपनी द्वारा बनाए जा रहे देसी घी में मिलावट की जा रही है. जिसके बाद उनकी टीम द्वारा ये छापेमारी की गयी है.