देहरादून: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के उद्देश्य से एक चार सदस्यीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। पूर्व आईएएस अधिकारी शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में गठित इस समिति को राज्यपाल से स्वीकृति मिल चुकी है। समिति के अन्य प्रमुख सदस्यों में दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौड़, अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा, और स्थानीय आयुक्त अजय मिश्रा शामिल हैं।
इस समिति का मुख्य कार्य यूसीसी के सफल क्रियान्वयन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों का प्रशिक्षण, मार्गदर्शन, और आवश्यक तकनीकी सहायता प्रदान करना होगा। इसके अलावा, यूसीसी से संबंधित पोर्टल, वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर परामर्श भी प्रदान किया जाएगा, जिससे क्रियान्वयन प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके।
गौरतलब है कि यूसीसी नियमावली इस समय विधायी प्रक्रिया में है, और इसके तकनीकी पहलुओं पर विचार-विमर्श जारी है। माना जा रहा है कि सत्यापन के बाद प्रदेश में यूसीसी लागू किया जाएगा, जिससे उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा जहां समान नागरिक संहिता प्रभावी रूप से लागू होगी।
Also Read
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- फिट उत्तराखंड अभियान : सीएम धामी ने दिए 15 दिनों के भीतर एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश
- ‘मियांवाला’ शब्द का नहीं है मुस्लिमों से लेना देना!, जानिए क्या है मियांवाला की कहानी ?
- Uttarakhand : IPS दलीप सिंह कुंवर बने उत्तराखंड के नए सूचना आयुक्त, धामी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी – Khabar Uttarakhand