देहरादून: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के उद्देश्य से एक चार सदस्यीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। पूर्व आईएएस अधिकारी शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में गठित इस समिति को राज्यपाल से स्वीकृति मिल चुकी है। समिति के अन्य प्रमुख सदस्यों में दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौड़, अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा, और स्थानीय आयुक्त अजय मिश्रा शामिल हैं।
इस समिति का मुख्य कार्य यूसीसी के सफल क्रियान्वयन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों का प्रशिक्षण, मार्गदर्शन, और आवश्यक तकनीकी सहायता प्रदान करना होगा। इसके अलावा, यूसीसी से संबंधित पोर्टल, वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर परामर्श भी प्रदान किया जाएगा, जिससे क्रियान्वयन प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके।
गौरतलब है कि यूसीसी नियमावली इस समय विधायी प्रक्रिया में है, और इसके तकनीकी पहलुओं पर विचार-विमर्श जारी है। माना जा रहा है कि सत्यापन के बाद प्रदेश में यूसीसी लागू किया जाएगा, जिससे उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा जहां समान नागरिक संहिता प्रभावी रूप से लागू होगी।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- सहकारी समितियों में बड़ा बदलाव: 1.11 लाख निष्क्रिय सदस्यों को मिला मतदान का अधिकार, महिलाओं को 33% आरक्षण
- उत्तराखंड में हर परिवार को अपनी छत, नई आवास नीति से 5 लाख आय वालों को मिलेगा बड़ा फायदा
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- उत्तराखंड में नई आवास नीति लागू: पांच साल तक नहीं बेच सकेंगे आवास, गृह प्रवेश में देरी पर रद्द होगा आवंटन