शनिवार की रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीत फेसबुक पर कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला शुभम लोंकर की फोटो भी सामने आई है।
चौथे आरोपी की भी हुई पहचान
इस केस में सूत्रों की मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक चौथे आरोपी की भी पहचान हुई है। इस चौथे आरोपी का नाम मोहमद जीशान अख्तर है। ये वही शख्स है, जो तीनों शूटर्स को डायरेक्शन दे रहा था।
Also Read
- देहरादून में कल से शुरू होगा विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो, 6500 से अधिक डेलीगेट्स होंगे शामिल
- PM मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, खेल विश्वविद्यालय की नींव भी रखेंगे
- लद्दाख के बाद उत्तराखंड में भू-तापीय क्रांति! ओएनजीसी बनाएगी हरित ऊर्जा से बिजली
- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे: अब महज ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून पहुंचें, जानिए क्यों है यह प्रोजेक्ट खास!
- हरिद्वार में गंगा स्नान योग्य, लेकिन पीने लायक नहीं: गंगाजल की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल
इंटरनेशनल गैंग की तरफ इशारा
अभी तक की जांच इंटरनेशनल गैंग की तरफ इशारा कर रही है। इंटरनेशनल रैकेट का मतलब कनाडा से गैंग चलाने वाला गोल्डी बराड़ और साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से है। हालांकि न केवल शूटर्स ने पूछताछ में कबूला है कि वो लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते हैं बल्कि लॉरेंस से जुड़े फेसबुक पोस्ट में भी बाबा सिद्दीकी की हत्यी की जिम्मेदारी ली गई है।
हत्या की हो रही जांच
फिलहाल आरोपियों की कस्टडी लेकर क्राइम ब्रांच फरारा दो आरोपियों की तलाश कर रही है। ये पता लगाया जा रहा है कि क्या सिर्फ Baba Siddiqui की ही हत्या करना मकसद था या फिर अगला नंबर किसी और का भी हो सकता है।