गंगा की तेज़ धाराओं ने ली एक और ज़िंदगी: नीम बीच पर डूबे युवक का शव लक्ष्मण झूला के पास बरामद

SDRF

ऋषिकेश: गंगा नदी के नीम बीच पर डूबे केरल निवासी आकाश (27), पुत्र मोहन सिंह का शव बॉम्बे घाट पर बरामद कर लिया गया है। कुछ दिन पहले, आकाश अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए तपोवन के अलोहा होटल में रुके थे। 29 नवंबर को सुबह, दोस्तों के साथ नीम बीच पर नहाने के दौरान आकाश तेज धाराओं में बह गए थे।

एसडीआरएफ की टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर आखिरकार शव को खोज निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने शव की पहचान कर ली है।

Read More

गौरतलब है कि हाल ही में 50 लोगों के एक ग्रुप ने ग्लोबल एश्योर कंपनी, गुरुग्राम से आकर अलोहा होटल में ठहराव किया था। उन्हीं में से कुछ लोग नीम बीच पर गए थे। गंगा में बहने की यह घटना एक बार फिर पर्यटकों को नदी की खतरनाक धाराओं को लेकर सतर्क रहने का संदेश देती है।

Also Read

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *