ऋषिकेश: गंगा नदी के नीम बीच पर डूबे केरल निवासी आकाश (27), पुत्र मोहन सिंह का शव बॉम्बे घाट पर बरामद कर लिया गया है। कुछ दिन पहले, आकाश अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए तपोवन के अलोहा होटल में रुके थे। 29 नवंबर को सुबह, दोस्तों के साथ नीम बीच पर नहाने के दौरान आकाश तेज धाराओं में बह गए थे।
एसडीआरएफ की टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर आखिरकार शव को खोज निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने शव की पहचान कर ली है।
Read More
गौरतलब है कि हाल ही में 50 लोगों के एक ग्रुप ने ग्लोबल एश्योर कंपनी, गुरुग्राम से आकर अलोहा होटल में ठहराव किया था। उन्हीं में से कुछ लोग नीम बीच पर गए थे। गंगा में बहने की यह घटना एक बार फिर पर्यटकों को नदी की खतरनाक धाराओं को लेकर सतर्क रहने का संदेश देती है।
Also Read
- टिहरी में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत
- रिश्तेदार की अश्लील मांग से परेशान हुई युवती, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
- मौत का प्याला! पत्नी ने कॉफी में जहर मिलाकर रची पति के कत्ल की साजिश
- हिरोइन बनना चाहती थी कातिल मुस्कान, अनदेखी तस्वीरें खोल रही कई राज, सौरभ भी मर्चेंट नेवी की ड्रेस में आया नजर
- टिहरी झील क्षेत्र का होगा कायाकल्प, पर्यटन और विकास को मिलेगी गति
Powered by ProSEOBlogger