गढ़वाल की पहली डिजिटल फीचर फिल्म मेरी प्यारी बोई 11 अप्रैल को देहरादून के सिल्वर सिटी मॉल में रिलॉन्च होने जा रही है. बता दें ये फिल्म पहाड़ की महिलाओं के जीवन, उनकी पीड़ा और संघर्ष पर केंद्रित है.
देहरादून में रिलॉन्च होगी गढ़वाली फिल्म ‘मेरी प्यारी बोई’
गढ़वाल की पहली डिजिटल फीचर फिल्म ‘मेरी प्यारी बोई’ 11 अप्रैल को देहरादून के सिल्वर सिटी मॉल में रिलॉन्च होने जा रही है. फिल्म के निर्देशक मुकेश धस्माना ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म पहाड़ की महिला के जीवन, उनकी पीड़ा और संघर्ष पर केंद्रित है.
पलायन को लेकर दिया है फिल्म में संदेश
फिल्म में पहाड़ की सबसे बड़ी समस्या पलायन पर संदेश देने का प्रयास किया गया है. धस्माना ने कहा उत्तराखंड अलग राज्य बनने के इतने सालों बाद भी प्रदेश में पलायन, बेरोजगारी और महिलाओं की कठिनाई जैसी समस्याएं ज्यों की त्यों हैं. फिल्म के माध्यम से संवेदनशील सामाजिक संदेश देने का प्रयास किया है.
Also Read
- निजी कॉलेज के छात्र ने खुद को मारी गोली, मची अफरा-तफरी
- हाथ से उखड़ रहा डामर : घटिया सड़क पर फूटा पूर्व विधायक कुंजवाल का गुस्सा, दी आंदोलन की चेतावनी
- सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक की NO ENTRY, भेदभाव के लगाए आरोप
- पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष : पूर्व प्रधान ने किया मौजूदा प्रधान के घर पर हमला, कई लोग घायल
- पंचायती चुनाव पर लग सकता है ब्रेक, चारधाम यात्रा बनी चुनौती