देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. रायपुर क्षेत्र में बीते गुरुवार को एक युवती के साथ गैंगरेप किया गया. आरोपियों में दो युवक समेत एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर दोनों युवकों को अरेस्ट कर लिया है. इसके साथ ही किशोर को पुलिस संरक्षण में रखा हुआ है.
देहरादून में युवती के साथ गैंगरेप
घटना गुरुवार की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर क्षेत्र निवास एक व्यक्ति की बेटी लापता था. जिसके बाद व्यक्ति ने अपनी बेटी की तलाश की. परिजन बेटी की तलाश में लाडपुर पहुंचे तो वहां युवती तीन युवकों के साथ मैजिक में मिली. परिजनों ने आरोप लगाया की तीनों ने उनकी बेटी के साथ गैंगरेप किया है. परिजनों ने पुलिस को इसकी तहरीर दी.
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- नए साल में जाम से राहत: देहरादून में बन रही नई पार्किंग, 285 वाहनों के लिए जगह
- पीआरडी जवानों की बेटियों की शादी के लिए ₹50,000 सहायता, मातृत्व अवकाश समेत कई बड़े फैसले की घोषणा
- ओएनजीसी से सेवानिवृत्त इंजीनियर की बेरहमी से हत्या, पेट पर कई वार कर चाकू से की हत्या
- मुख्यमंत्री धामी का बड़ा फैसला: निर्धन परिवारों के शव को एंबुलेंस से घर पहुंचाने की होगी व्यवस्था
आरोपियों में एक नाबालिग शामिल
पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि तीसरे नाबालिग आरोपी को पुलिस संरक्षण में रखा गया है. मुकदमा दर्ज करने में देरी होने पर पीड़ित पक्ष के साथ पहुंची भीड़ ने रायपुर थाने का घेराव किया. आरोप है कि पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज नहीं किया. हालांकि काफी हंगामें के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.