तीन दिन बीत जाने के बाद भी उत्तराखंड की सरकारी बेवसाइट्स नहीं चल पाई हैं। काफी मशक्कत के बाद कुछ को चालू किया गया है लेकिन अब भी समस्या पूरी तरह हल नहीं हो पाई है। अब तक जांच से ये सामने आया है कि प्रदेश के आईटी सिस्टम पर साइबर हमला हुआ है। लेकिन ये हमला कहां से हुआ है इसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
तीन दिन बाद भी नहीं चलीं सरकारी बेवसाइट्स
प्रदेश में बीते तीन दिन से सरकारी कामकाज ठप है। अब तक की जांच में ये साबित हो चुका है कि प्रदेश के आईटी सिस्टम पर साइबर हमला हुआ है। लेकिन ये हमाल हुआ कहां से है इसकी कोई जानकारी हाथ नहीं लग पाई है। चौथे दिन भी सरकारी कामकाज ठप पड़ा हुआ है। हालांकि कुछेक वेबसाइट को चालू कर दिया गया है। लेकिन सभी को ठीक करने में सोमवार तक का समय लग सकता है।
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
कहां से हुआ हमला जल्द कर ली जाएगी पहचान
साइबर हमला कहां से हुआ है इसका पता लगाने के लिए केंद्र की तकनीकी टीमों के साथ एसटीएफ और साइबर पुलिस पिछले तीन दिन से जुटी हुई हैं। एसटीएफ और साइबर थाने के करीब 20 से भी ज्यादा एक्सपर्ट इसकी जांच कर रहे हैं। उनका कहना है कि जल्द ही हमला कहां से हुआ है और इसके स्त्रोत की पहचान कर ली जाएगी।
सीएम ने दिए जल्द से साइटों को शुरू करने के निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को स्टेट डाटा सेंटर की स्कैनिंग अति शीघ्र पूर्ण कर जनहित से जुड़े विभागों की साइट को प्रथमिकता से फिर से शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा ये सुनिश्चित किया जाए कि सोमवार तक सभी साइट्स का संचालन शुरू हो जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा इस तरह के मामलों की पुनरावृति न हो और ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित सुरक्षा हेतु राज्य में अतिशीघ्र साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का गठन किया जाए।