तीन दिन बीत जाने के बाद भी उत्तराखंड की सरकारी बेवसाइट्स नहीं चल पाई हैं। काफी मशक्कत के बाद कुछ को चालू किया गया है लेकिन अब भी समस्या पूरी तरह हल नहीं हो पाई है। अब तक जांच से ये सामने आया है कि प्रदेश के आईटी सिस्टम पर साइबर हमला हुआ है। लेकिन ये हमला कहां से हुआ है इसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
तीन दिन बाद भी नहीं चलीं सरकारी बेवसाइट्स
प्रदेश में बीते तीन दिन से सरकारी कामकाज ठप है। अब तक की जांच में ये साबित हो चुका है कि प्रदेश के आईटी सिस्टम पर साइबर हमला हुआ है। लेकिन ये हमाल हुआ कहां से है इसकी कोई जानकारी हाथ नहीं लग पाई है। चौथे दिन भी सरकारी कामकाज ठप पड़ा हुआ है। हालांकि कुछेक वेबसाइट को चालू कर दिया गया है। लेकिन सभी को ठीक करने में सोमवार तक का समय लग सकता है।
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड की तस्वीर बदल देंगे चार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट: वेडिंग डेस्टिनेशन, नालेज सिटी, दो नए शहर, और गंगा-शारदा कॉरिडोर से 2026 तक राज्य में विकास की नई शुरुआत
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती
कहां से हुआ हमला जल्द कर ली जाएगी पहचान
साइबर हमला कहां से हुआ है इसका पता लगाने के लिए केंद्र की तकनीकी टीमों के साथ एसटीएफ और साइबर पुलिस पिछले तीन दिन से जुटी हुई हैं। एसटीएफ और साइबर थाने के करीब 20 से भी ज्यादा एक्सपर्ट इसकी जांच कर रहे हैं। उनका कहना है कि जल्द ही हमला कहां से हुआ है और इसके स्त्रोत की पहचान कर ली जाएगी।
सीएम ने दिए जल्द से साइटों को शुरू करने के निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को स्टेट डाटा सेंटर की स्कैनिंग अति शीघ्र पूर्ण कर जनहित से जुड़े विभागों की साइट को प्रथमिकता से फिर से शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा ये सुनिश्चित किया जाए कि सोमवार तक सभी साइट्स का संचालन शुरू हो जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा इस तरह के मामलों की पुनरावृति न हो और ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित सुरक्षा हेतु राज्य में अतिशीघ्र साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का गठन किया जाए।