राठ क्षेत्र के होलियारों की टोली को मुख्यमंत्री आवास से बुलावा आया है. जिसके बाद होल्यारों की टीम को जिला प्रशासन ने देहरादून के लिए रवाना कर दिया है.
सीएम के सामने प्रस्तुति देने के लिए उत्साहित हैं होल्यार
मुख्यमंत्री आवास से न्योते के बाद राठ क्षेत्र के “राठ त्रिपट्टी होल्यार” (बालीकंडारस्यूं, कंडारस्यूं तथा ढाईज्युली) तीन पट्टियों के होल्यारों 18 सदस्यीय दल को पौड़ी के डीएम डॉ आशीष चौहान के निर्देश पर देहरादून के लिए रवाना कर दिया है. सीएम हाउस में होली मिलन कार्यक्रम में होली के गीतों की प्रस्तुतियां देने के लिए दल के सभी सदस्य उत्साहित हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
बताते चलें कि कई दिनों से देहरादून में होल्यारों का यह दल प्रवासी ग्रामीणों के घर पहुंचा था. जहां उनकी प्रस्तुतियों में पहाड़ी क्षेत्र से हो रहे पलायन के गीतों पर प्रवासी लोग भावुक होते हुए नजर आए थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. बीते गुरुवार को यह दल पौड़ी मुख्यालय पहुंचा.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
जिला प्रशासन की टीम ने होल्यारों को देहरादून के लिए रवाना
विधायक और व्यापार सभा ने फूल मालाओं से होल्यारों को सम्मानित किया था. वहीं दिन ढलने के साथ ही सीएम आवास से होल्यारों को न्योता मिला. बुलावे पर पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के निर्देशों पर दल के सभी सदस्यों के लिए वाहन की व्यवस्था कर मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना किया.