देहरादून में गुलदार की दहशत, पर्यटकों के लिए बंद किया FRI

पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी जिलों में भी गुलदार की दहशत देखने को मिल रही है. देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में पिछले एक सप्ताह से गुलदार दिख रहा है. जिसके बाद पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए एफआरआई परिसर को पांच दिनों के लिए बंद किया गया है.

पर्यटकों के लिए बंद किया FRI

Read More

वन अनुसंधान संस्थान के प्रचार एवं संपर्क कार्यालय की जानकारी के अनुसार गुलदार की एफआरआई परिसर में पिछले एक सप्ताह से गुलदार की सक्रियता देखी गई है. पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए आगामी पांच दिनों के लिए एफआरआई परिसर में पर्यटकों को एंट्री नहीं दी जाएगी. बता दें दो अक्टूबर से छह अक्टूबर तक एफआरआई में पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

गुलदार को पकड़ने के प्रयास जारी

इसके साथ ही लोगों के सुबह शाम की सैर करने पर भी पाबंदी लगाई दी है. जानकारी के अनुसार डीएफओ नीरज शर्मा ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा और कैमरा ट्रैप लगाया गया है. वन विभाग की टीम एफआरआई परिसर में लगातार गश्त कर रही है. बता दें अभी तक गुलदार कैमरे में कैद नहीं हुआ है.

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *