टिहरी के भिलंगना ब्लॉक में इन दिनों गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है. गुलदार की दहशत को देखते हुए शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया है. इसके साथ ही स्कूलों में होने वाले हाफ इयरली एग्जाम भी स्थगित कर दिए हैं.
शिक्षा विभाग ने किया तीन दिन का अवकाश घोषित
बता दें बीते शनिवार को गुलदार ने 13 साल की किशोरी को मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. गुलदार की दहशत को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सोमवार से बुधवार तक गुलदार प्रभावित प्राथमिक विद्यालय महर गांव, प्राथमिक विद्यालय पूर्वांल गांव, प्राथमिक विद्यालय भोड़गांव, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंथवाल गांव के स्कूलों में अवकाश घोषित है. जिसके आदेश भी जारी हो गए हैं.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
उप शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह केंतुरा के मुताबिक इन विद्यालयों में होने वाले हाफ इयरली एग्जाम भी स्थगित कर दिए गए हैं. स्कूल खुलने के बाद ही परीक्षाएं कराई जाएगी. शनिवार को गुलदार ने हिंदाव पट्टी में कोट के मेहर गांव में दुकान गई 13 साल की किशोरी साक्षी पर हमला कर दिया था. छात्रा का शव घटनास्थल से करीब 50-60 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में पड़ा मिला. बता दें पिछले तीन महीने में गुलदार तीन मासूमों को निवाला बना चुका है. जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.