हल्द्वानी के मेयर पद की कुर्सी संभालने के बाद गजराज सिंह बिष्ट की नजर प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर है. गजराज ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. जिसके बाद से वह दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं.
हल्द्वानी के मेयर ने पेश की प्रदेश अध्यक्ष के लिए दावेदारी
बता दें बीते मंगलवार को गजराज सिंह बिष्ट ने दिल्ली में चुनाव अधिकारी खजान दास और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के सामने प्रदेश अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश की है. गजराज बिष्ट ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि अगर हाईकमान से उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो वो संगठन को और अधिक मजबूती दिलाएंगे.
गजराज सिंह बिष्ट ने डाला दिल्ली में डेरा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गजराज सिंह बिष्ट पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं. दिल्ली दौरे के दौरान हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने चुनाव अधिकारी खजान दास, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी से भी मुलाकत की.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
बता दें हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. गजराज सिंह बिष्ट ने जनवरी में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को हराकर मेयर की कुर्सी पर अपना कब्ज़ा किया था. जिसके बाद उनकी नजर अब प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर है.