हल्द्वानी: मरचूला हादसे के बाद उत्तराखंड परिवहन विभाग और पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कस दिया है। सोमवार को हल्द्वानी, कालाढूंगी, कोटाबाग, रामनगर और लालकुआं मार्ग पर चलाए गए विशेष अभियान में 57 वाहनों का चालान किया गया और छह को सीज कर दिया गया। वहीं, ओवरलोडिंग और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई जारी है।
चेकिंग अभियान: पानी की टंकी ले जा रहे ई-रिक्शा पर भी कार्रवाई
परिवहन कर अधिकारी अशोक डिमरी की देखरेख में तीन टीमें बनाई गईं, जिन्होंने हल्द्वानी, बैलपड़ाव, रामनगर और भीमताल मार्गों पर चेकिंग की। इस दौरान टैक्स बकाया, परमिट की शर्तों का उल्लंघन, फिटनेस सर्टिफिकेट की कमी, सीट बेल्ट, हेलमेट और ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की गई।
आरटीओ प्रवर्तन डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि सभी वाहनों को नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रवर्तन की यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी।
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड की तस्वीर बदल देंगे चार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट: वेडिंग डेस्टिनेशन, नालेज सिटी, दो नए शहर, और गंगा-शारदा कॉरिडोर से 2026 तक राज्य में विकास की नई शुरुआत
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती
पुलिस ने भी कसी नकेल, 31 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई
नैनीताल पुलिस ने डीजीपी अभिनव कुमार और एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्त कदम उठाए हैं। रविवार से शुरू हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 31 ओवरलोड वाहनों का चालान किया और तीन वाहनों को सीज कर दिया।
एसपी यातायात हरबंश सिंह ने बताया कि सभी थाना-चौकियों को निर्देश दिए गए हैं कि सार्वजनिक और निजी परिवहन वाहनों की सख्त चेकिंग की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लापरवाही बरतने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, कार्रवाई लगातार जारी
हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग का यह अभियान जारी रहेगा। सोमवार को भी 10 से अधिक चालान किए गए। बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट और बिना दस्तावेज वाले वाहनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।