मरचूला हादसे के बाद हरकत में प्रशासन, हल्द्वानी में 98 चालान, 9 वाहन सीज

police in action in haldwani

हल्द्वानी: मरचूला हादसे के बाद उत्तराखंड परिवहन विभाग और पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कस दिया है। सोमवार को हल्द्वानी, कालाढूंगी, कोटाबाग, रामनगर और लालकुआं मार्ग पर चलाए गए विशेष अभियान में 57 वाहनों का चालान किया गया और छह को सीज कर दिया गया। वहीं, ओवरलोडिंग और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई जारी है।

चेकिंग अभियान: पानी की टंकी ले जा रहे ई-रिक्शा पर भी कार्रवाई

परिवहन कर अधिकारी अशोक डिमरी की देखरेख में तीन टीमें बनाई गईं, जिन्होंने हल्द्वानी, बैलपड़ाव, रामनगर और भीमताल मार्गों पर चेकिंग की। इस दौरान टैक्स बकाया, परमिट की शर्तों का उल्लंघन, फिटनेस सर्टिफिकेट की कमी, सीट बेल्ट, हेलमेट और ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की गई।

Read More

आरटीओ प्रवर्तन डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि सभी वाहनों को नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रवर्तन की यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी।

पुलिस ने भी कसी नकेल, 31 ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई

नैनीताल पुलिस ने डीजीपी अभिनव कुमार और एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्त कदम उठाए हैं। रविवार से शुरू हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 31 ओवरलोड वाहनों का चालान किया और तीन वाहनों को सीज कर दिया।

एसपी यातायात हरबंश सिंह ने बताया कि सभी थाना-चौकियों को निर्देश दिए गए हैं कि सार्वजनिक और निजी परिवहन वाहनों की सख्त चेकिंग की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लापरवाही बरतने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, कार्रवाई लगातार जारी

हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग का यह अभियान जारी रहेगा। सोमवार को भी 10 से अधिक चालान किए गए। बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट और बिना दस्तावेज वाले वाहनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *