अखिलेश यादव का भाजपा पर वार, सीएम धामी को दी नसीहत कहा योगी आदित्यनाथ को उत्तराखंड वापिस बुलाएं

हरिद्वार: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर सवाल उठाए। गंगा स्वच्छता से लेकर उत्तराखंड के विकास तक कई मुद्दों पर भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए अखिलेश ने कहा कि गंगा की पवित्रता का दावा करने वाले भाजपा नेता ही इसकी गंदगी के लिए जिम्मेदार हैं।

गंगा की स्वच्छता पर भाजपा को घेरा
हरिद्वार के श्रवणनाथ नगर स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि गंगा को सीवर और नालों से दूषित किया जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब कोई भाजपाई गंगा का आचमन भी नहीं कर सकता। भाजपा सरकारों को अपनी सबसे नापसंद बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में हल्द्वानी के लिए फोरलेन बनाई गई थी, लेकिन भाजपा अभी तक उस हिस्से को पूरा नहीं कर सकी जो उसके जिम्मे है।

Read More

अग्निवीर योजना और GST पर तीखे सवाल
अखिलेश ने अग्निवीर योजना को युवाओं के सम्मान के खिलाफ बताते हुए कहा कि इसे फौजियों का सम्मान छीनने के लिए बनाया गया है। उन्होंने युवाओं से इस योजना का विरोध करने की अपील की। जीएसटी को लेकर भी भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसे व्यापार को आसान बनाने के लिए लागू किया गया था, लेकिन अब यह आम व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। भाजपा के खास लोगों को इसका फायदा हो रहा है, जबकि महंगाई बढ़ने का कारण भाजपा की मुनाफाखोरी और चंदा वसूली है।

योगी आदित्यनाथ को उत्तराखंड बुलाने की नसीहत
अखिलेश ने भाजपा के विवादित नारे “बंटोगे तो कटोगे” पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा नकारात्मक राजनीति कर रही है। उन्होंने इस नारे का भाजपा में भी विरोध होने का दावा किया। तंज करते हुए कहा कि यदि किसी को यह नारा पसंद है, तो उसे देने वाले योगी आदित्यनाथ को उत्तराखंड बुला लेना चाहिए।

उत्तराखंड के विकास पर सवाल
उत्तराखंड राज्य के गठन का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि उस समय मुलायम सिंह यादव ने सदन में विशेष पैकेज की मांग की थी। एनडी तिवारी के कार्यकाल में औद्योगिक विकास हुआ, लेकिन बाद में पंतनगर और हरिद्वार की इंडस्ट्री खत्म हो गईं। उत्तराखंड को खुशहाली और रोजगार देने के जिस उद्देश्य से बनाया गया था, वह अब तक अधूरा है।

सपा नेताओं की मौजूदगी
इस दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद नौटियाल, डॉ. सत्यनारायण सचान, चंद्रशेखर यादव, आशीष यादव, डॉ. राजेंद्र पराशर, श्रवण शंखधर और लवदत्ता भी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *