हरिद्वार पुलिस ने शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद की है.
हरिद्वार पुलिस ने दबोचा शातिर बाइक चोर
हरिद्वार में वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एसएसपी हरिद्वार ने कड़े निर्देश जारी किये हैं. जिसके बाद ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक वाहन चोर को दबोचने में सफलता मिली है. पुलिस ने जतिन कश्यप को चोरी की बाइक के साथ दबोचा है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य चोरी की बाइक भी बरामद की है.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
आरोपी को थी नशे की लत
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो नशे का आदी है. अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए वो बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. उसके बाद चोरी के वाहन को औने-पौने दामों में बेच कर नशा करता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.