हरिद्वार पुलिस ने शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद की है.
हरिद्वार पुलिस ने दबोचा शातिर बाइक चोर
हरिद्वार में वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एसएसपी हरिद्वार ने कड़े निर्देश जारी किये हैं. जिसके बाद ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक वाहन चोर को दबोचने में सफलता मिली है. पुलिस ने जतिन कश्यप को चोरी की बाइक के साथ दबोचा है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य चोरी की बाइक भी बरामद की है.
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध मौत: फांसी के फंदे पर झूलता मिला शव, आखिरी कॉल पत्नी को
- नमामि गंगे परियोजना: 20 हजार करोड़ के दावों के बावजूद गंगा बनी रही ‘मैली’, हरिद्वार में दिखा सिर्फ भ्रष्टाचार का चेहरा
- शर्मसार: ऋषिकेश गंगा किनारे युवक-युवती का अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
आरोपी को थी नशे की लत
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो नशे का आदी है. अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए वो बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. उसके बाद चोरी के वाहन को औने-पौने दामों में बेच कर नशा करता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.