हार्ट अटैक संकेत – एक दम से नहीं आता हार्ट अटैक, हफ्तों पहले दिखाई देते हैं

आजकल की खराब लाइफस्टाइल के चलते हार्ट अटैक के मामले काफी आम हो गए है। हार्ट अटैक ने बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक को अपनी चपेट में ले लिया है। यहां तक की छोटे बच्चे भी इसका शिकार हो रहे है। हार्ट अटैक में मरीज को अस्पताल ले जाने का भी समय नहीं मिलता।

उससे पहले ही व्यक्ति की मौत हो जाती है। हालांकि आपको ये जानकर हैरानी होगी कि हार्ट अटैक के हफ्तेभर पहले ही लक्षण दिखने शुरु हो जाते है। ऐसे में अगर समय रहते अगर आप इन संकेतों को पहचान लेते है तो मरीज की जान भी बचाई जा सकती है। चलिए जानते है कि हार्ट अटैक आने से पहले शरीर क्या संकेत (Heart Attack Symptoms) देता है।

Read More

हार्ट अटैक से पहले के संकेत (Heart Attack Symptoms)

हार्ट अटैक आने से पहले ये सकेंत बॉडी में दिखते है:-

छाती के आसपास दर्द

रिपोट्स की माने तो हार्ट अटैक आनेसे पहले छाती के आसपास काफी दर्द और असहज सा महसूस होता है। साथ ही छाती में निचोड़ और भारीपन जैसा अनुभव होता है।

बिना काम के थकान

रिपोट्स के अनुसार हार्ट अटैक आने से करीब 10 से एक महीने पहले ही व्यक्ति को थकान महसूस होनी शुरू हो जाती है। पुरुषों की तुलना में ये सकेंत महिलाओं में ज्यादा दिखाई देते है।

पसीना आना

इसके अलावा व्यक्ति को ज्यादा पसीना आए ये भी एक सकेंत हो सकता है। कई बार लोग इस सकेंत को सामान्य मानकर नरजअंदाज कर देते है। शरीर में ज्यादा पसीना हार्ट में ब्लड की अच्छे तरीके से आपूर्ति ना होने के कारण भी हो सकती है। पसीने के अलावा आपको अपच या वोमिट आने जैसे लक्षण भी दिखाई दे सकते है।

हार्टबीट बढ़ना

हार्ट बीट के तेज होने का कारण हार्ट में पर्याप्त रूप से ब्लड न मिलना भी हो सकता है। ऐसे में हार्ट अटैक का एक सकेंत हार्टबीट का बढ़ना भी हो सकता है। हार्ट अटैक आने से कुछ दिनों पहले से ही व्यक्ति की हार्टबीट तेज होने लगती है।

शरीर में दर्द

व्यक्ति को अगर शरीरी में अलग-अलग जगह दर्द महसूस होता है तो ये हार्ट अटैक का एक सकेंत हो सकता है। इसमें पीठ, हाथ, गर्दन से लेकर छाती, पीठ और जबड़े तक में दर्द होना शामिल है। हार्ट में जब कोई समस्या होती है तो धमनियों में अवरुद्ध उत्पन्न होता है। जिसके चलते दर्द होता है।

बेवजह चक्कर आना

बेवजह बार-बार चक्कर आना भी हार्ट अटैक का एक सकेंत हो सकता है। चक्कर आना, सांस फूलना और सिर या सीने में दर्द आदि आपको ब्लड की कमी और ब्लड प्रेशर में गिरावट आदि हार्ट अटैक के संकेत हो सकते है।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *