उत्तराखंड में गर्मी तेवर दिखाने लगी है. मौसम के बदले पैटर्न के कारण तापमान पर असर देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से मार्च महीने के आखिरी दिनों में चटख धूप से लोग परेशान हैं. अप्रैल महीना शुरू होते ही सामान्य तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है.
गर्मी से होगा अप्रैल का आगाज
उत्तराखंड में गर्मी अभी से अपने तेवर दिखाने लगी है. दिनभर चटख धूप से तापमान का पारा हाई है. अप्रैल माह के शुरुआत में ही लोगों को गर्मी परेशान कर सकती है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो तापमान में 4 से 5 डिग्री तक इजाफा हो सकता है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मार्च के आखिरी दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
उत्तराखंड में पारा चढ़ने से बढ़ेगी तपिश
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अप्रैल महीने में तापमान और उछाल मारेगा. राजधानी देहरादून में आज दिन का तापमान 32°C तक पहुंच सकता है, जबकि रात में यह 16°C तक गिर सकता है. वहीं नैनीताल में मौसम थोड़ा ठंडा रहेगा, जहां अधिकतम तापमान 21°C और न्यूनतम 14°C के आसपास रह सकता है.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
तापमान में होगी बढ़ोतरी
वहीं उत्तरकाशी में अधिकतम तापमान 26°C और न्यूनतम 9°C रहने की संभावना है. जबकि रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में दिन का तापमान 31°C और 33°C तक जा सकता है, जबकि रात में यह 7°C और 11°C तक गिर सकता है. कुल मिलके आज उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना रहेगा. अगले कुछ दिनों तक तापमान में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.