केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को देवभूमि उत्तराखंड आएंगे। उनके प्रस्तावित दौरे के लिए पुलिस-प्रशासन और भाजपा संगठन की तैयारी शुरू कर दी हैं। हालांकि अब तक उनका दौरा प्रस्तावित ही हैं लेकिन दौरे से जुड़ी तैयारियों कोअंतिम रूप दिया जा रहा है।
13 अक्टूबर को उत्तराखंड आएंगे गृह मंत्री अमित शाह
उत्तरकाशी व देहरादून में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन और भाजपा संगठन की तैयारी शुरू कर दी हैंष हालांकि अभी गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है, लेकिन गृह मंत्री के दौरे को लेकर लेकर कहीं ना कहीं उत्तराखंड भाजपा अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी हुई है।
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड की तस्वीर बदल देंगे चार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट: वेडिंग डेस्टिनेशन, नालेज सिटी, दो नए शहर, और गंगा-शारदा कॉरिडोर से 2026 तक राज्य में विकास की नई शुरुआत
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती
उत्तरकाशी व देहरादून पहुंचेंगे गृह मंत्री
भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कहना है गृहमंत्री अमित शाह का 13 अक्टूबर को एक दिवासीय उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है। रविवार सुबह देहरादून एयरपोर्ट पहुंचकर अमित शाह सीधे हर्षिल के लिए रवाना होंगे। जहां वाइब्रेट विलेज के कार्यक्रमों और वहां चल रही योजनाओं की जानकारी लेने के साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बालों के साथ भी भेंट करेंगे।
इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देहरादून पहुंचेंगे। यहां एफ आर आई संस्थान में नए कानून और साइबर क्राइम की चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा करेंगे इसके बाद देर शाम अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना होंगे ।