देहरादून के विकासनगर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. प्राइवेट बस ओर लोडर की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
बस और लोडर की जोरदार भिड़ंत
घटना सोमवार दोपहर की है. मिली जानकारी के अनुसार हादसा शिमला बाइपास के सिंहनीवाला में हुआ. बताया जा रहा है बस और लोडर की जोरदार टक्कर हो गई. जिससे बस सड़क पर ही पलट गई. हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है बस आईएसबीटी से विकासनगर की ओर जा रही थी.
रेस्क्यू अभियान जारी
सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. घायलों को आनन-फानन में झाझरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में स्कूली बच्चे ज्यादा बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम विकास नगर और सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई है
Also Read
- निजी कॉलेज के छात्र ने खुद को मारी गोली, मची अफरा-तफरी
- हाथ से उखड़ रहा डामर : घटिया सड़क पर फूटा पूर्व विधायक कुंजवाल का गुस्सा, दी आंदोलन की चेतावनी
- सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में निर्दलीय विधायक की NO ENTRY, भेदभाव के लगाए आरोप
- पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष : पूर्व प्रधान ने किया मौजूदा प्रधान के घर पर हमला, कई लोग घायल
- पंचायती चुनाव पर लग सकता है ब्रेक, चारधाम यात्रा बनी चुनौती