भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025(ICC Champions Trophy 2025) का खिताब जीत लिया है। भारत की इस ऐतिहासिक जीत के दर्शक सैकड़ों लोग बने। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस फाइनल मुकाबले में टीम ने चार विकेट शेष रहते हुए 252 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। जीत का जश्न मनाने टीम इंडिया का परिवार भी मौजूद था। ऐसे में तीन दिग्गज बल्लेबाजों रोहित (Rohit Sharma)-कोहली(Virat Kohli) और जडेजा (Ravindra Jadeja) ने परिवार के साथ जश्न मनाया।
तीनों दिग्गजों रोहित-कोहली और जडेजा ने परिवार के साथ मनाया जश्न
इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए भारतीय खिलाड़ियों के परिवार भी स्टेडियम में मौजूद थे। विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा, रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा, तो वहीं रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा और बेटी निध्याना स्टैंड्स से टीम को चीयर कर रहे थे।
खास बात ये रही कि रोहित ने अनुष्का को भी गले लगाया और दोनों के बीच हल्की हंसी-मजाक देखने को मिला।
तो वहीं Ravindra Jadeja अपनी बेटी निध्याना को गोद में उठाकर मैदान में घूमते दिखे। जहां कुलदीप यादव ने भी उसे प्यार से दुलारा।
विकेट से विराट-रोहित ने खेला डांडिया
जीत के बाद मैदान में खिलाड़ियों का जोश देखने लायक था। रोहित और विराट ने विकेट से डांडिया खेलते हुए मस्ती की और एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाया। विराट ने इस बार 2013 जैसा गंगनाम स्टाइल डांस नहीं किया। लेकिन श्रेयस अय्यर ने स्टेडियम में शानदार डांस मूव्स दिखाए। जिसे फैंस ने खूब पसंद किया।
तीनों दिग्गजों के लिए खास जीत
रोहित, विराट और जडेजा भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। ये जीत उनके करियर के लिए भी खास रही। रोहित और जडेजा ने 2006 में साथ में अंडर-19 क्रिकेट खेला था। वहीं विराट और जडेजा 2008 में अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा थे।
सालों तक टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले ये तीनों खिलाड़ी अब अपने करियर के अंतिम दौर में हैं। इसलिए ये पल और भी भावुक कर देने वाला था। जश्न के दौरान तीनों खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते नजर आए और इस ऐतिहासिक जीत के साथ एक और यादगार लम्हा जोड़ लिया।