मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में प्रशासन की टीम ने रविवार सुबह हल्द्वानी के बनभूलपुरा में छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित हो रहे मदरसों को सील किया है.
प्रशासन की टीम ने मारा छापा
अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई ऐसे मदरसे सामने आए जो बिना किसी मान्यता के सालों से संचालित हो रहे थे. इनमें से कुछ के खिलाफ पहले से ही गंभीर शिकायतें प्राप्त हो चुकी थीं, जिनमें बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था न होना, साफ-सफाई की कमी, शौचालयों की अनुपस्थिति और सीसीटीवी न होना शामिल था.
गैरकानूनी ढंग से संचालित होने वाले मदरसे सील
अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि कुछ मदरसे तो मस्जिद परिसरों में ही गैरकानूनी ढंग से चल रहे थे, जो नियमों के पूरी तरह खिलाफ पाए गए. प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में हलचल मच गई है. छापेमारी के दौरान टीम ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया है. बता दें प्रशासन की ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
Also Read
- सीएम धामी ने सुनी फरियादियों की समस्या, अधिकारियों को दिए जल्द समाधान करने के निर्देश
- आमहत्या का प्रयास मामला : मजाक में चली थी गोली, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- बदमाशों के हौसले बुलंद : घर के बाहर खड़े युवक पर झोंका फायर, आरोपी फरार
- UK Board Result : उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट के नतीजे घोषित, यहां पढ़ें टॉपर्स का नाम
- देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, दिल्ली से देहरादून की दूरी हुई और भी कम