हरिद्वार पुलिस ने बस स्टेशन और रेलवे गेट के आस-पास पुरुषों को अश्लील इशारे करने वाली महिलाओं को गिरफ्तार किया है. बता दें यह तीनों महिलाएं देहव्यापार को बढ़ावा देने के लिए पुरुषों को रिझाने की कोशिश कर रही थी.
पुरुषों को अश्लील इशारे कर आकर्षित कर रही थी महिलाएं
घटना शनिवार की है. धर्मनगरी हरिद्वार में एक हफ्ते के भीतर यह इस तरह का दूसरा मामला है. पुलिस के अनुसार बस स्टेशन और रेलवे गेट के पास तीन महिलाएं अश्लील इशारे करके पुरुषों को अपने जाल में फंसा रही थी. तीनों महिलाएं देह व्यापार में लिप्त थी.
तीनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार पकड़ी गई ये महिलाएं पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से ताल्लुक रखती हैं. बता दें हरिद्वार में इस तरह की घटनाओं पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल सख्त रूप अपनाए हुए है. एसएसपी का कहना है कि समाज में माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश