दूसरे टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया, 2-0 से सीरीज की अपने नाम

भारत और बांग्लादेश(IND vs BAN) के बीच कानपुर में चल रहे दूसरे टेस्ट को टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत लिया। ऐसे में टीम ने 2-0 से ये सीरीज अपने नाम कर ली है। बता दें कि आज यानी मंगलवार को दूसरे टेस्ट का आखिरी दिन था। ऐसे में टीम के पास पहली पारी से पहले ही 52 रनों की लीड थी। दूसरी पारी में टीम को जीत के लिए 95 रन बनाने थे। ऐसे में टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर ये सीरीज अपने नाम कर ली।

भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराया (IND vs BAN 2nd test match)

Read More

भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही थी। जिसमें पहला टेस्ट जीतने के बाद दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जा रहा था। इस मुकाबले को भारत ने सात विकेट से जीत लिया है। साथ ही सीरीज को 2-0 से अपने नाम भी कर लिया है। बता दें कि आज यानी एक अक्टूबर को दूसरे टेस्ट का आखिरी दिन था।

पहले दिन जहां सिर्फ 35 ओवर का खेल खेला गया। तो वहीं दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से धुल गया। पहली पारी में बांग्लादेश ने 233 रन बनाए थे। तो वहीं अपनी पहली पारी में भारतीय टीम ने 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। दूसरी पारी में बांग्लादेश 146 पर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद भारतीय टीम को 95 रनों का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने तीन विकेट गंवाकर जीत लिया।

यशस्वी जायसवाल का अर्धशतक

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आठ, शुभमन गिल छह और यशस्वी जायसवाल 51 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। जिसके बाद विराट कोहली और ऋषभ पंत ने मैच का अंत किया। इस दौरान विराट 29 तो ऋषभ पांच रन बनाकर नाबाद रहे। यशस्वी आज आक्रमक फॉर्म में नजर आए। वो अर्धशतक लगाकर आउट हो गए। तीसरे विकेट के लिए यशस्वी और विराट के बीच 58 रनों की साझेदारी हुई। बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज ने दो विकेट और तैजुल इस्लाम ने एक विकेट अपने नाम किया।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *