India vs New Zealand 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को न्यूजीलैंड ने आसानी से जीत लिया है। बैंगलोर में हो रहे पहले टेस्ट मैच में भारत को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। बता दें कि पहली पारी में उन्होंने शतक जड़ टीम के लिए 134 रनों की पारी खेली थी। तो वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 39 रनों की नाबाद पारी खेली।
भारत की हार का कारण
IND vs NZ 1st Test में हार का कारण टॉस रहा। जहां पर टॉस जीतकर भी टीम ने पहले बैटिंग करने का गलत फैसला लिया। इसके अलावा पहली पारी में टीम की बैटिंग भी खराब रही। टॉप आर्डर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे ताश के पत्ते की तरह बिखर गए। पहली पारी में टीम इंडिया 46 रनों में ऑल आउट हो गई। रोहित ने भी पारी के बाद इस बात को कबूला की उन्हें पिच समझने में थोड़ी सी भूल हो गई। भारत की हार की सबसे बड़ी वजह यही बनी। दूसरी पारी में कमबैक करते हुए टीम ने 462 रन बनाए। लेकिन वो पहला टेस्ट जीत नहीं पाए।
Also Read
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती
- PM मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, खेल विश्वविद्यालय की नींव भी रखेंगे
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का बिगुल: 28 जनवरी से 36 खेलों में दांव लगाएंगे खिलाड़ी
- आईपीएल 2024: नीलामी में उत्तराखंड के आठ खिलाड़ियों ने किया बड़ा धमाल, आकाश मधवाल समेत ये नाम हुए शामिल
- मुख्यमंत्री धामी का बल्ला गरजा, विधायक की गेंद पर लगाया शानदार शॉट
न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया
न्यूजीलैंड ने ये टेस्ट मैच जीतकर अपने नाम ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। बता दें कि 1988 के बाद टीम ने भारत के खिलाफ टेस्ट में जीत दर्ज नहीं की है। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए थे। तो वहीं दूसरी पारी में 107 रनों का टार्गेट मिला था। जिसको बड़ी ही आसानी से टीम ने हासिल कर मैच को आठ विकेट से जीत लिया।
न्यूजीलैंड के पास 1-0 से बढ़त
भारत के लिए दूसरी पारी में सर्वाधिक रन सरफराज ने बनाए। उन्होंने 195 गेंदों में 150 रनों की पारी खेली। जिसमें 18 चौके और तीन छक्के शामिल है। तो वहीं ऋषभ पंत ने 99, विराट कोहली 70, कप्तान रोहित शर्मा ने 52 और यशस्वी जयसवाल ने 35 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।