बीते दिन चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी लीग मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। ऐसे में इस मैच में भारतीय स्पिनरों ने धमाल मचा दिया। भारत की तरफ से बोर्ड पर लगे कम स्कोर को वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) की बॉलिंग के चलते टीम इंडिया डिफेंड कर पाई। इसी के चलते भारतीय टीम ने ये मुकाबला 44 रनों के बड़े मार्जन से जीत लिया। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के हीरों रहे Varun Chakaravarthy
चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 249 रन ही बोर्ड पर लगा पाई। इस छोट लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम हालांकि भारतीय स्पिनरों के आगे टिक नहीं पाई। टीम 45.3 ओवर में ही 205 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस दौरान कीवी टीम से केन विलियमसन ने सबसे अधिक 81 रनों की पारी खेली। आखिरी में मिचेल सेंटनर ने 28 रन बनाए लेकिन टीम को जीत ना दिला पाए। विल यंग को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।
टीम इंडिया के स्पिनरों का बोलबाला
बीते मैंच में टीम इंडिया के स्पिनरों का बोलबाला देखने को मिला। वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में मात्र 42 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। तो वहीं कुलदीप यादव ने दो और जडेजा-अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट चटकाए। वहीं तेज गेंदबाज हार्दिक को भी एक सफलता मिली। इस जीत का श्रेय वरुण चक्रवर्ती को जाता है। जिन्होंने इस लो स्कोर को डिफेंड करने में टीम इंडिया की मदद की। इसी के साथ वरुण ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है।
Also Read
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती
- PM मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, खेल विश्वविद्यालय की नींव भी रखेंगे
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का बिगुल: 28 जनवरी से 36 खेलों में दांव लगाएंगे खिलाड़ी
- आईपीएल 2024: नीलामी में उत्तराखंड के आठ खिलाड़ियों ने किया बड़ा धमाल, आकाश मधवाल समेत ये नाम हुए शामिल
- मुख्यमंत्री धामी का बल्ला गरजा, विधायक की गेंद पर लगाया शानदार शॉट
अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड (Varun Chakaravarthy Five Wicket Haul)
दरअसल 33 साल के वरुण ने अपने क्रिकेटिंग करियर के दूरने वनडे मुकाबले में ही फाइफर यानी की फाइव विकेट हॉल ले लिया। इससे तेज भारत के लिए फाइफर किसी भी गेंदबाज ने नहीं लिया है। इसी के चलते चक्रवर्ती भारतीय गेंदबाजों में सबसे तेज फाइफर लेने वाले खिलाड़ी बन गए है। इससे पहले ये रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी के नाम था। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने तीसरे वनडे में फाइव विकेट हॉल लिया।