नैनीताल में एक युवक ने नंदा देवी महोत्सव के कदली वृक्ष कार्यक्रम के एक वीडियो पर अभद्र टिप्पणी की। इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ लोगों में आक्रोष है। लोगों ने आज अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कोतवाली का घेराव किया औक सड़क को जाम कर दिया।
कदली वृक्ष पर की अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ आक्रोश
नंदा देवी महोत्सव के कदली वृक्ष कार्यक्रम के एक वीडियो पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। लोग इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर आज लोगों ने कोतवाली का घेराव किया। इसके साथ ही लोगों ने कोतवाली के आगे बीच सड़क पर बैठकर चक्का जाम भी किया। चक्का जाम के चलते शहर में लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- उत्तराखंड भूमि घोटाला: दिल्ली-मुंबई समेत कई राज्यों के 134 बड़े नामों का पर्दाफाश, कुमाऊं में भूमि लूट के मामले बढ़े
- Uttarakhand में फिल्म स्टार Manoj Bajpayee की जमीन पर जांच की तलवार, नियमों को ताक पर रखकर हुई थी रजिस्ट्री!
- देहरादून नियो मेट्रो: सपना टूटने के कगार पर? जानें अब तक का अपडेट
पुलिस के कार्रवाई ना करने से लोग नाराज
आपको बता दें कि नंदा देवी महोत्सव के दौरान कदली वृक्ष भ्रमण की एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा की गई थी। जिस पर एक व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी की थी। जिसकी शिकायत लोगों ने पुलिस से की लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद लोगों में आक्रोश है।
पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई ना किए जाने पर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पंतपार्क में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। लेकिन धरने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद हिंदूवादी संगठन व अन्य लोगों ने पंतपार्क से कोतवाली तक जुलूस निकाला और अपना विरोध दर्ज किया। लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गुस्से में आकर लोगों ने कोतवाली के आगे बीच सड़क बैठकर चक्का जाम कर दिया।