टी20 वर्ल्ड कप 2024(Women T20 World Cup 2024) में बीते दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Women vs Australia Women) की भिड़ंत देखने को मिली। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला शारजाह में खेला गया। जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को नौ रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम की बात करे तो कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा कोई भी प्लेयर टिक कर नहीं खेल पाया।
हरमनप्रीत कौर ने खेली नाबाद पारी (India Women vs Australia Women)
दरअसल Women T20 World Cup 2024 पहले बेटिंग करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 151 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पूीछा कर रही टीम इंडिया को आखिरी ओवर में 14 रन बनाने थे। लेकिन आखिरी ओवर में भारतीय टीम तीन विकेट खोकर केवल तीन रन ही बना पाई। भारत नौ विकेट पर 142 रन ही बना पाई। हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली।
Also Read
- क्या CSK पर बोझ बन गए हैं MS Dhoni ? 8-9 नंबर पर करते हैं बैटिंग, चेन्नई के कोच ने कह दी ये बात
- लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका ने Rishabh Pant को लगाया गले, वायरल हुआ वीडियो
- ‘10,000 रुपए देकर बुलाया…’, फैन ने मैदान पर घुसकर छुए Riyan Parag के पैर, लोगों ने किया ट्रोल, मीम की आई बाढ़
- SRH की राजस्थान रॉयल्स से जीत तो CSK ने MI को दी करारी शिकस्त, जानें IPL 2025 Points Table Update
- हैदराबाद में 300 रनों का आकंड़ा होगा पार या विकेटों की लगेगी झड़ी? जानें पिच रिपोर्ट
भारतीय टीम की शुरुआत रही खराब
भारतीय टीम की मैच में शुरुआत ही काफी खराब रही। जहां स्मृति मंधाना ने छह, शैफाली ने 20 तो वहीं जेमिमा 16 रन बनाकर आउट हो गई। तीनों ही स्टार बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे। कप्तान हरमनप्रीत औऱ दीप्ति शर्मा के बीच एक साझेदारी हुई। लेकिन 29 रन बनाकर दीप्ति के आउट होने पर वो भी टूट गई। अतिंम छह प्लेयर्स 3 का आकंड़ा भी पार नहीं कर पाए।
ऑस्ट्रेलिया ने रखा 152 रनों का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। टीम के बल्लेबाज बेथ मूनी दो और जॉर्जिया वारेहैम शून्य पर आउट हो गई। जिसके बाद ग्रेस हैरिस ने पारी को संभाला। ग्रेस ने 40 तो वहीं कप्तान ताहिला मैक्ग्रा ने और एलिस पैरी ने 32 रनों की पारी खेली। जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 151 रन हो गया। भारतीय बॉलर की बात करे तो रेणुका और दीप्ति ने दो, पूजा श्रेयांका और राधा ने एक विकेट अपने नाम किया।