उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का प्रभाव भारतीय राजनीति और देश में किस हद तक तेजी से बढ़ रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह 35 सबसे शक्तिशाली भारतीयों की सूची में शामिल हैं. चलिए जानते हैं किन वजहों से इस लिस्ट में सीएम धामी का नाम 32वीं रैंक पर है.
भारत के पावरफुल लोगों की लिस्ट में 32वीं रैंक पर हैं सीएम धामी
बता दें इंडियन एक्सप्रेस की ओर से जारी 100 सर्वाधिक ताकतवर भारतीय हस्तियों की लिस्ट में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 32वीं रैंक हासिल हुई है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले साल 61वें स्थान पर थे, इस तरह मुख्यमंत्री धामी की रैंक में जबरदस्त उछाल आया है.
क्या है रैंकिंग का आधार?
यूसीसी (UCC) जो अन्य राज्यों के लिए ब्ल्यू प्रिंट बनी है. इंडियन एक्सप्रेस ने सीएम धामी की शानदार रैंकिंग के लिए उनके पिछले एक साल के कार्यकाल को आधार बनाया है. जिसमें उत्तराखंड में यूसीसी लागू किए जाने को सबसे महत्वूपर्ण कदम बताया है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक उत्तराखंड समान नागरिक संहिता अन्य राज्यों के लिए ब्ल्यू प्रिंट की तरह काम कर रही है. उत्तराखंड के बाद गुजरात ने भी अपने राज्य में यूसीसी लागू करने के लिए कमेटी का गठन कर लिया है.
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- मलिन बस्तियों के पुर्नवास और रिस्पना-बिंदाल पुनर्जीवीकरण पर तेजी से हो काम, CS ने दिए निर्देश
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- 30 सालों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बनाई जाए जलापूर्ति की कार्य योजना, सीएम ने दिए निर्देश
सीएम धामी को दिया राजनैतिक स्थिरता कायम करने का श्रेय
इंडियन एकसप्रेस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य में राजनैतिक स्थिरता कायम करने का भी श्रेय दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में 2017 से 2022 के बीच तीन- तीन मुख्यमंत्री बने, लेकिन अब पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में राजनैतिक स्थिरता लौट आई है. रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में नेशनल गेम्स के जरिए उत्तराखंड में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी सीएम धामी के नेतृत्व की तारीफ की है.
चुनावी सफलता
इंडियन एकसप्रेस ने ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काम काज का मूल्यांकन करते हुए कहा है कि, उनके नेतृत्व में भाजपा ने लोकसभा चुनाव और स्थानीय निकाय चुनावों में शानदार सफलता हासिल की है. अब उनका लक्ष्य 2027 विधानसभा चुनाव है.
इंडियन एक्स्रपेस की लिस्ट क्यों महत्वपूर्ण है?
बता दें इंडियन एक्स्रपेस समूह हर साल देश के 100 ताकतवर लोगों की लिस्ट जारी करता है, जिसमें राजनीति, लोक प्रशासन, उद्योग- कारोबार, सिनेमा, खेल सहित सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाले लोगों को उनके कार्यों और इसके असर के आधार पर रैंकिंग दी जाती है. इस साल की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रथम स्थान पर रखा गया है. वहीं दूसरे स्थान पर गृहमंत्री अमित शाह, चौथे स्थान पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को रखा गया है.
लिस्ट में उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अड़ानी, जय शाह, एनएसए अजित डोभाल, शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, क्रिकेटर रोहित शर्मा, विराट कोहली, दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय, अल्लू अर्जुन, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन सहित यूपी, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और कई विपक्षी नेताओं को स्थान दिया है.