किरण राव के निर्देशन में बनी laapataa ladies इस साल मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। कम बजट में महिलाओं के लिए बनी इस फिल्म को काफी प्यार मिला। ये फिल्म 2024 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही। अब फिल्म की भारत की तरफ से ‘ऑस्कर’ अवार्ड्स में ऑफिशियल एंट्री हो गई है। ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें आमिर खान प्रोडक्शन्स में बनी लापता लेडीज भी शामिल है। फिल्म की निर्देशक किरण राव ने भी अब फिल्म को एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए मिले नॉमिनेशन पर प्रतिक्रिया दी है।
किरण राव ने दिया धन्यवाद
किरण राव ने अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट की ऑस्कर 2025 में एंट्री पर खुशी जाहिर की और कहा- मैं बहुत सम्मानित और खुश हूं कि हमारी फिल्म लापता लेडीज को एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रुप में चुना गया है। यह सम्मान मेरी पूरी टीम की कड़ी मेहनत को दर्शाता है, जिनके समर्पण और जुनून ने इस कहानी को जीवंत किया। सिनेमा हमेशा लोगों को कनेक्ट करने, सीमाओं को पार करने और महत्वपूर्ण बातचीत शुरु करने का एक मजबूत जरिया बन रहा है। मैं उम्मीद करती हूं कि ये फिल्म दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगी, जैसे ये इंडिया में सभी द्वारा खूब पसंद की गई है।
Also Read
- विक्रांत मैसी की नई फिल्म: शनाया कपूर और आरुषि निशंक संग रोमांटिक सफर, देहरादून पहुंचे सीएम धामी
- Uttarakhand में फिल्म स्टार Manoj Bajpayee की जमीन पर जांच की तलवार, नियमों को ताक पर रखकर हुई थी रजिस्ट्री!
- Lawrence Bishnoi का एनकाउंटर करने वाले को इनाम, करणी सेना ने किया 1,11,11,111 करोड़ देने का ऐलान
- बिग बॉस फेम Prince Narula के घर गूंजी किलकारी, पत्नी युविका चौधरी ने बेटी को दिया जन्म
- खत्म नहीं हुई ‘बाहुबली की कहानी! ‘बाहुबली 3’ पर काम शुरू
किरण राव ने कहा कि मैं सिलेक्शन कमेटी और इस फिल्म मे विश्वास रखने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। इस साल इतनी सारी कमाल की भारतीय फिल्मों में से चुना जाना एक बड़ा सम्मान है, जो सभी इस मान्यता के हकदार हैं।
यहां पढ़ें किरण राव का पोस्ट