मंगलौर की ग्रीन पार्क कॉलोनी में छह महीने पहले बनी इंटरलॉकिंग सड़क अभी से जगह- जगह क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गयी है. जिसके बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने नगर पालिका के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.
छह महीने में हुई इंटरलॉकिंग सड़क ध्वस्त
मंगलौर की ग्रीन पार्क कॉलोनी में अब से 6 महीने पहली बनी इंटरलॉकिंग सड़क जगह जगह से ध्वस्त हो गई. स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के अधिकारियों पर आरोप लगते हुए कहा कि जब सड़क का निर्माण हो रहा था, तब मंगलौर नगर पालिका का कोई भी अधिकारी सड़क की गुणवत्ता देखने नहीं आया था.
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- उत्तराखंड में भू-कानून होंगे और सख्त, नियमों से खिलवाड़ अब नहीं होगा आसान, निवेशकों को भी मिलेगा संरक्षण
- स्वास्थ्यकर्मी की संदिग्ध मौत: फांसी के फंदे पर झूलता मिला शव, आखिरी कॉल पत्नी को
- नमामि गंगे परियोजना: 20 हजार करोड़ के दावों के बावजूद गंगा बनी रही ‘मैली’, हरिद्वार में दिखा सिर्फ भ्रष्टाचार का चेहरा
- शर्मसार: ऋषिकेश गंगा किनारे युवक-युवती का अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
ग्रामीणों ने की दोबारा सड़क बनाने की मांग
ग्रामीणों ने कहा ठेकेदार ने अपनी मनमानी करते हुए सड़क को मानकों के अनुसार नहीं बनाया. जिसके कारण सड़क कुछ ही महीनों में क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने अपनी जेब से पैसे लगाकर कई स्थानों पर सड़क का पुनः निर्माण कराया है. लेकिन ग्रामीण अब सड़क को दोबारा बनाने की मांग कर रहे हैं.
अधिशासी अधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
वहीं मंगलौर के नगर पालिका परिषद के नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी नोशाद हसीन का कहना है कि मामला उनके कार्यभार ग्रहण करने से पहले का है. फिर भी वह संबंधित कर्मचारियों से मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई अमल में लाएंगे.