मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस(International womens day) के अवसर पर उत्तराखंड सचिवालय संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कार्मिकों तथा होमगार्ड्स को सम्मानित किया.
International womens day के मौके पर सचिवालय के महिला कर्मियों को सम्मानित
मुख्य सचिव ने सचिवालय के सभी कार्मिकों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरा सभी से आग्रह है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हम महिलाओं को समानता का अधिकार देने का संकल्प लें. हम सभी को प्रतिज्ञा करनी होगी कि यदि हम अपने आस-पास परिवार या समाज में कहीं भी महिलाओं के प्रति किसी प्रकार का भेदभाव देखें तो उसके खिलाफ आवाज उठाएंगे.
महिलाओं को वर्कफोर्स से जोड़ना का किया आवाहन
राधा रतूड़ी ने कहा हमें महिलाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य सुधार के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है, इससे हम पूरे समाज और देश में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं. विकसित भारत सशक्त उत्तराखण्ड के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमें अपनी आधी आबादी को बराबरी का अधिकार देते हुए कार्यबल में शामिल करना होगा. यदि हमें जीएसडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य जल्द पूरा करना है तो अधिक से अधिक महिलाओं को भी वर्कफोर्स से जोड़ना होगा.
Also Read
- महिला सशक्तिकरण योजनाओं का होगा परफॉरमेंस ऑडिट, CS ने दिए रिमाॅडयूलेशन के निर्देश
- नशे पर पुलिस का प्रहार : रुद्रपुर से बरामद हुई 80 लाख की 262 ग्राम हेरोइन
- मलारी हाईवे के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान, पुल टूटने से आवाजाही बाधित
- IFS अधिकारी जितेंद्र रावत ने किया सुसाइड, कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस
- जन्मदिन मनाने देवभूमि पहुंचे बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, यहां करेंगे सेलिब्रेट