IPL 2025 में बीते दिन रविवार को दो मुकाबले खेले गए। इस रोमांचक मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने धमाकेदार जीत दर्ज की। चेन्नई ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हराया। तो वहीं सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स (RR) पर 44 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इन मुकाबलों के बाद IPL की पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर(IPL 2025 Points Table Update) देखने को मिला है। चलिए जानते है प्वाइंट्स टेबल पर टीमों की पोजीशन।
SRH ने किया टॉप पर कब्जा IPL 2025 Points Table Update
IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी शानदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। टीम के खाते में 2 प्वॉइंट्स हैं और उनका नेट रन रेट +2.200 है। जो उन्हें बाकी टीमों से आगे रखता है।
RCB और CSK ने भी बनाई मजबूत पकड़
सनराइजर्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उनके भी 2 अंक हैं। लेकिन उनका नेट रन रेट +2.137 है। इसके बाद तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स आ गई है। जिसका नेट रन रेट +0.493 है। हालांकि इन तीनों टीमों के प्वॉइंट्स बराबर हैं। लेकिन नेट रन रेट के आधार पर रैंकिंग में अंतर आया है।
Also Read
- क्या CSK पर बोझ बन गए हैं MS Dhoni ? 8-9 नंबर पर करते हैं बैटिंग, चेन्नई के कोच ने कह दी ये बात
- लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका ने Rishabh Pant को लगाया गले, वायरल हुआ वीडियो
- ‘10,000 रुपए देकर बुलाया…’, फैन ने मैदान पर घुसकर छुए Riyan Parag के पैर, लोगों ने किया ट्रोल, मीम की आई बाढ़
- हैदराबाद में 300 रनों का आकंड़ा होगा पार या विकेटों की लगेगी झड़ी? जानें पिच रिपोर्ट
- एमएस धोनी ने पत्नी साक्षी के लिए गाया रोमांटिक गाना, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखिए

मुंबई और कोलकाता को झटका
चेन्नई से हारने के बाद मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर खिसक गई है। जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को RCB के खिलाफ हार के चलते पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा।
बाकी टीमों की जीत का इंतजार
अब तक सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद , RCB और चेन्नई ने ही सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है। बाकी टीमों को अपनी पहली जीत की तलाश है। आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा और भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
शनिवार के मुकाबलों में CSK और SRH की जीत
- SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया।
- CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात दी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मुकाबलों में पॉइंट्स टेबल में और क्या बदलाव देखने को मिलते हैं।