लेबनान के दक्षिणी और उत्तर पूर्वी हिस्से में इजराइली सेना ने एयरस्ट्राइक की है। इजराइली सेना के मुताबिक इस हिस्सों में हिजबुल्लाह के करीब 300 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान की ओर से कहा गया है कि इन हमलों में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 400 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इजराइली सेना ने हमलों से पहले लेबनान के लोगों को इस इलाके को खाली करने का संदेश जारी किया था।
मरने वालों में महिलाएं और बच्चें शामिल
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजराइली एयरस्ट्राइक में मारे गए लोगों में औरतें, बच्चें और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इन हमलों में कम से कम 100 लोगों की मौत हुई है। 400 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
Also Read
- उत्तराखंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का भव्य आगाज, 54 देशों के विशेषज्ञ जुटे, 600 शोध पत्रों के साथ आयुर्वेद चिकित्सा पर मंथन
- पीएम मोदी को 19 देशों के शीर्ष राष्ट्रीय सम्मान,गुयाना और बारबाडोस में मिलेंगे शीर्ष पुरस्कार, फ्रांस-रूस ने भी दी बड़ी मान्यता
- पाकिस्तान को फिर UN में भारत ने धोया: सुधांशु त्रिवेदी बोले, ‘झूठ से हकीकत नहीं बदलती’
- पीएम नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से हमला, हिजबुल्लाह ने किया दावा, इजराइल ने जारी किया बयान
- भारत ने कनाडा को फिर सुनाई खरी – खरी, भारत विरोधी तत्वों पर कार्रवाई न होने पर जताई नाराजगी
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीत तनाव चरम पर
बता दें कि पिछले हफ्ते 17 और 18 सितंबर को लेबनान में हुए पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों के बाद इजराइल और हिजबुल्लाह के बीत तनाव चरम पर है। रविवार को हिजबुल्लाह के डिप्टी चीफ नईस कासम ने भी बयान दिया था कि इजरायल के साथ उनके लड़ाकों की सीधी जंग शुरु हो गई है।