आश्रम में एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम बापू से अब उसका बेटा नारायण साईं मिल सकेगा। गुजरात हाईकोर्ट ने इसको लेकर नारायण साई को इजाजत दे दी हैष लेकिन इसी के साथ शर्त भी लगाई है। हाईकोर्ट ने कहा है कि यह मुलाकात चार घंटे से ज्यादा नहीं होगी।
यौन शोषण के आरोप में आसाराम जेल में बंद
बता दें कि यौन शोषण के आरोप में आसाराम जोधपुर जेल में बंद है। वहीं उसका बेटा नारायण साईं भी दुष्कर्म के आरोप में सूरत की लाजपोर जेल में बंद है। जेल में बंद नारायण साईं ने जोधपुर जेल में बंद पिता आसाराम से मिलने के लिए गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अब हाईकोर्ट ने नारायण साईं को आसाराम से मिलने के लिए सशर्त इजाजत दे दी है।
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- देहरादून में कल से शुरू होगा विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो, 6500 से अधिक डेलीगेट्स होंगे शामिल
- PM मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ, खेल विश्वविद्यालय की नींव भी रखेंगे
तबियत खराब है आसाराम की
बता दें कि नारायण साईं के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि आसाराम का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसलिए वह जोधपुर जेल जाकर उनसे मिलना चाहता है। वहीं, राज्य सरकार ने नारायण साईं की याचिका पर विरोध किया। सरकार ने दलील दी कि आसाराम के बड़ी संख्या में अनुयायी हैं। ऐसे में अगर वे इकट्ठा होंगे तो लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ सकती है।