चमोली: चमोली जिले के ज्योतिर्मठ क्षेत्र के सेब अब ‘बदरीश एपल’ ब्रांड नाम से मशहूर होंगे। उत्तराखंड एपल फेडरेशन ने स्थानीय सेब काश्तकारों की आय बढ़ाने और उनके उत्पाद को पहचान दिलाने के लिए यह कदम उठाया है। फेडरेशन की योजना के तहत सेब की उच्च गुणवत्ता वाली प्रजातियों की पौध उपलब्ध कराई जाएगी और पैदावार की ग्रेडिंग की जाएगी।
हर्षिल और हिमाचल प्रदेश जैसी भौगोलिक परिस्थितियों वाला ज्योतिर्मठ, सेब उत्पादन के लिए बेहद अनुकूल है। यहां करीब 250 हेक्टेयर भूमि पर सेब की खेती होती है, और हर साल 1000 मीट्रिक टन सेब का उत्पादन होता है। बावजूद इसके, ब्रांडिंग की कमी के चलते यहां के सेब बाजार में अपनी खास पहचान नहीं बना सके।
स्थानीय सेब काश्तकारों का कहना है कि सही समय पर पौध और दवाएं न मिलने के कारण उनका उत्पादन सीमित रह जाता है। फेडरेशन के राकेश भंडारी ने बताया कि ‘बदरीश एपल’ के नाम से ब्रांडिंग की योजना इस क्षेत्र के सेब को बाजार में नई पहचान दिलाएगी।
Also Read
- हिमालयी मौसम और जलवायु क्षेत्रों में एरोसोल का प्रभाव बढ़ा, 250 से अधिक वैज्ञानिक दे रहे समाधान के सुझाव
- उत्तराखंड की तस्वीर बदल देंगे चार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट: वेडिंग डेस्टिनेशन, नालेज सिटी, दो नए शहर, और गंगा-शारदा कॉरिडोर से 2026 तक राज्य में विकास की नई शुरुआत
- उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: मुख्यमंत्री धामी ने की आधिकारिक घोषणा
- उत्तराखंड में बाघों की मौत में 62% की कमी, संरक्षण प्रयासों से बेहतर हुए हालात
- 38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल विभाग के लिए बड़ी परीक्षा, पदक तालिका में सुधार की चुनौती
क्षेत्रीय उद्यान निरीक्षक सोमेश भंडारी ने जानकारी दी कि विभाग की ओर से सेब काश्तकारों को जागरूक करने के साथ पैकिंग सामग्री जैसे बॉक्स भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह पहल ज्योतिर्मठ के सेब को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा में खड़ा करेगी।