बदरीनाथ: सोमवार को निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज भगवान श्री बदरीनाथ जी के दर्शन के लिए धाम पहुंचे। दर्शन के दौरान उन्होंने बद्री-विशाल की पूजा-अर्चना की और भक्तों को आशीर्वाद दिया। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय और उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर महाराज को भगवान बदरीनाथ का प्रसाद और अंगवस्त्र भेंट किए गए।
उद्योगपति मुकेश अंबानी ने भी किए बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन
धार्मिक स्थलों पर बड़ी हस्तियों के आगमन का क्रम बढ़ता जा रहा है। हाल ही में उद्योगपति मुकेश अंबानी ने भी बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए, जहां उन्होंने मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये का दान दिया। इसके साथ ही, देश-विदेश से अनेक श्रद्धालु और प्रमुख हस्तियां कपाट बंद होने से पहले दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।
शीतकालीन तैयारी में जुटे भक्त और प्रशासन
चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथियां जैसे-जैसे करीब आ रही हैं, भक्तों और स्थानीय प्रशासन द्वारा शीतकालीन तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शीतकाल के दौरान कपाट बंद होने पर मंदिर के विशेष रीति-रिवाज और अनुष्ठान संपन्न होंगे।
Also Read
- कब है राम नवमी? बन रहा शुभ संयोग, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- फिट उत्तराखंड अभियान : सीएम धामी ने दिए 15 दिनों के भीतर एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश
- ‘मियांवाला’ शब्द का नहीं है मुस्लिमों से लेना देना!, जानिए क्या है मियांवाला की कहानी ?
चारों धाम के कपाट बंद होने की तिथियां
बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे। केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट 3 नवंबर को बंद किए जाएंगे, जबकि गंगोत्री धाम के कपाट 2 नवंबर को बंद होंगे। शीतकाल के दौरान भगवान बदरीनाथ की पूजा जोशीमठ स्थित नरसिंह मंदिर में होगी, जहां श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।