हरिद्वार: कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर शुक्रवार को हरिद्वार के हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने गंगा मैया को नमन करते हुए आस्था की डुबकी लगाई और अपने परिवार की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम:
स्नान पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने ट्रैफिक प्लान को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, एसपी यातायात पंकज गैरोला ने बताया कि गुरुवार रात 12 बजे से स्नान समाप्त होने तक भारी वाहनों का शहरी क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
यातायात और पार्किंग व्यवस्था:
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने कई रूट डायवर्जन और पार्किंग स्थल तय किए हैं। दिल्ली, मेरठ, और मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहनों को नारसन, मंगलौर, कोर कॉलेज, गुरुकुल कांगड़ी होते हुए निर्धारित पार्किंग स्थलों जैसे अलकनंदा, पंतद्वीप, और बैरागी कैंप में भेजा जा रहा है।
Also Read
- पायलट बाबा आश्रम में संत के साथ मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
- मंत्री रेखा आर्या ने की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उत्पल कुमार से मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा
- संविदा कर्मियों को उपनल कर्मियों की तरह मिलेगा अवकाश, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- तीन तलाक का दर्दनाक अंजाम : पति के धोखे से परेशान होकर गंगनहर में कूदी महिला, तलाश जारी
- फिट उत्तराखंड अभियान : सीएम धामी ने दिए 15 दिनों के भीतर एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश
पंजाब-हरियाणा से आने वाले वाहन सहारनपुर और भगवानपुर होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग तक पहुंचाए जाएंगे। नजीबाबाद से आने वाले हल्के वाहन गौरी शंकर पार्किंग और भारी वाहन मंडावली-लक्सर मार्ग से डायवर्ट किए गए हैं।
ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा के लिए डायवर्जन:
देहरादून और ऋषिकेश की ओर से आने वाले ऑटो और विक्रम को जयराम मोड़ से वापस भेजा जा रहा है। वहीं, ज्वालापुर और कनखल से आने वाले ऑटो-रिक्शा और विक्रम को तुलसी चौक और सिंहद्वार से लौटाया जा रहा है।
जीरो जोन घोषित:
हरकी पैड़ी क्षेत्र में यातायात को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर चंडी चौक से शिवमूर्ति चौक और भीमगोड़ा बैरियर तक जीरो जोन घोषित किया गया है।
इस ऐतिहासिक स्नान पर्व पर श्रद्धालु न केवल गंगा स्नान का पुण्य अर्जित कर रहे हैं, बल्कि हरिद्वार के अद्भुत वातावरण का आनंद भी ले रहे हैं।