केदारनाथ: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कुल 58.89 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, कुल 90,875 मतदाताओं में से 53,513 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनमें 28,345 महिलाएं और 25,168 पुरुष शामिल रहे।
पोस्टल बैलेट ने निभाई अहम भूमिका
पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि पोस्टल बैलेट के जरिए 712 सरकारी कर्मियों और 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने वोट डाला। इसके अलावा, 284 ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) के बैलेट भी प्राप्त हो चुके हैं।
2022 विधानसभा चुनाव की तुलना में गिरा मतदान प्रतिशत
इस उपचुनाव में मतदान प्रतिशत में कमी देखने को मिली। 2022 के आम विधानसभा चुनाव में 66.43 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि इस बार उपचुनाव में यह घटकर 58.89 प्रतिशत रह गया।
Also Read
- उत्तराखंड में ओबीसी आरक्षण की बाधा दूर, राजभवन ने अध्यादेश को दी मंजूरी; निकाय चुनाव का रास्ता साफ
- उत्तराखंड पंचायत चुनाव: हिमाचल से मंगाई गईं 5000 मतपेटियां, 25 दिसंबर को जारी होगी वोटर लिस्ट
- अखिलेश यादव का भाजपा पर वार, सीएम धामी को दी नसीहत कहा योगी आदित्यनाथ को उत्तराखंड वापिस बुलाएं
- केदारनाथ उपचुनाव: आज है मतदान, हाई-वोल्टेज मुकाबला जारी, जानें पांच बड़ी बातें
- त्रियुगीनारायण मंदिर में सीएम धामी ने की पूजा-अर्चना, केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर
छह उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद
भाजपा, कांग्रेस और अन्य चार प्रत्याशियों समेत कुल छह उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। इस उपचुनाव में कुल 173 पोलिंग बूथ बनाए गए, जिनमें से 130 पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई। पहली बार 75% पोलिंग बूथों पर सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया गया, जिससे चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रही।
महत्वपूर्ण आंकड़े और उपलब्धियां
- कुल मतदाता: 90,875
- मतदान प्रतिशत: 58.89%
- महिला मतदाता: 28,345
- पुरुष मतदाता: 25,168
- पोस्टल बैलेट मतदान: 712
- ईटीपीबीएस बैलेट: 284