केसरी चैप्टर 2 Box Office: ओपनिंग डे पर अक्षय की फिल्म की धीमी शुरुआत, जानें कलेक्शन

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, आर. माधवन और अभिनेत्री अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2:(Kesari Chapter 2) द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ बीते दिन 18 अप्रैल को रिलीज हुई। इस फिल्म के लिए भी दर्शकों के बीच काफी उत्साह बना हुआ था। करण सिंह त्यागी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है।

इस ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा को पहले दिन काफी अच्छे रिव्यूज मिले। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास चमक नहीं दिखी। फिल्म ने पहले दिन ठीक-ठाक कलेक्शन किया। फिल्म कमाई के मामले में उम्मीद पर खड़ी नहीं उतर पाई।

Read More

पहले दिन फिल्म का कलेक्शन Kesari Chapter 2 Box Office

सैकनिक के शुरुआती डेटा की माने तो रिलीज के दिन ‘केसरी चैप्टर 2’ ने 7.50 करोड़(Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 1) का कलेक्शन किया। फ़िल्म की शुक्रवार को टोटल 17.40% हिंदी ऑक्यूपेंसी रही। तो वहीं सुबह के शोज 12.67% की ऑक्यूपेंसी के साथ रहे। दिन और शाम की स्क्रीनिंग के दौरान ये आकंड़ा बढ़कर 19.76% हो गई। जिससे पता चलता है कि फिल्म अच्छी कमाई कर रही है।

वीकेंड पर बढ़ सकती है कमाई

आंकड़े के हिसाब से ‘केसरी चैप्टर 2’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा। अक्षय कुमार की पिछली रिलीज़ ‘स्काई फ़ोर्स’ की ओपनिंग कमाई को भी फिल्म पार नहीं कर पाई। ये फिल्म के लिए निगेटिव शुरुआत के सकेंत देता है। हालांकि असली खेल वीकेंड पर नजर आएगा। शनिवार और रविवार को इस बात का पता चलेगा कि फिल्म लोगों को कितनी पसंद आई।

‘जाट’ और ‘सिकंदर’ की पहले दिन की कमाई

‘जाट’ ने ओपनिंग डे पर करीब 9.5 करोड़ की कमाई की थी। तो वहीं सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने 26 करोड़ की ओपनिंग की थी। इन दो हालिया रिलीज फिल्मों से केसरी तुलना की जाए तो फिल्म की हालत ठीक नहीं दिखाई दे रही है।

Source link

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *